Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शीला ने धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल को दिखाया आईना, कहा-सरकार चलाने के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा जरूरी नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शीला ने धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल को दिखाया आईना, कहा-सरकार चलाने के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा जरूरी नहीं

नई दिल्ली।  दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल कर रहे आम आदमी पार्टी की सरकार को कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के नेता अजय माकन और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और एमसीडी दोनों ही जगह ‘आप’ और ‘भाजपा’ के लोग बैठे हुए हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। शीला दीक्षित ने तो यहां तक कहा कि उन्होंने भी इतने साल सरकार चलाई लेकिन पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कभी नहीं की। 

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी पिछले 6 दिनों से मांगों को लेकर एलजी हाऊस में धरने पर बैठे हैं। इन नेताआंे में से मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन ने तो भूख हड़ताल तक शुरू कर दी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जबरन भूख हड़ताल खत्म करवाने की खबर के बाद केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा किया गया तो पानी भी त्याग देंगे। 

ये भी पढ़ें -जवानों की शहादत को लेकर शिवसेना का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कहा- देश की सुरक्षा राम भरोसे 


यहां बता दें कि दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनने से लेकर अब तक शायद ही कोई ऐसा मौका रहा होगा जब वे केंद्र सरकार पर काम न करने देने का आरोप न लगाया हो। अरविंद केजरीवाल ने तो शीला दीक्षित से कहा था कि वे नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर एक साल सरकार चलाकर दिखा दें। इसके जवाब में शीला दीक्षित ने कहा कि उन्होंने भी इतने साल सरकार चलाई है और उनके समय में भी हर वक्त केन्द्र में कांग्रेस की सरकार नहीं रही थी। गौर करने वाली बात है कि शीला दीक्षित ने कहा कि जब पहली बार उनकी सरकार बनी थी तब केन्द्र में भाजपा की ही सरकार थी इसके बावजूद उनकी सरकार ने बिजली के निजीकरण के अलावा सीएनजी बसें व थ्री-व्हीलर और पानी की समस्या पर काम किया। 

उपराज्यपाल के असहयोग पर कहा कि एलजी और सीएम की भूमिका तय है। एलजी के घर के अंदर धरने की फोटो देखकर शर्म आती है। दीक्षित ने कहा कि हमने 3 बार चुनाव लड़ा। हमें समझ आ गया था कि पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है लिहाजा, केंद्र सरकार जमीन और पुलिस राज्य सरकार को देने के लिए तैयार नहीं थी। इसके लिए केंद्र को संविधान बदलना पड़ेगा। 

अजय माकन ने कहा कि एसी कमरे में बैठकर धरने का तमाशा हो रहा है। पूरी दिल्ली पानी के लिए परेशान है, गंदगी का अंबार है लेकिन दोनों पार्टियां सोची समझी रणनीति के तहत जनता का ध्यान भटकाने में लगी हैं। अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा।  

Todays Beets: