Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कांग्रेस ने भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर दागे कई सवाल , कहा- घोषणापत्र नहीं माफी पत्र जारी कर देते

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - कांग्रेस ने भाजपा के

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को 'संकल्प पत्र' जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा । इस बार अप्रत्याक्षित तौर पर कांग्रेस की प्रेस कॉंफ्रेस में कांग्रेसी नेता अहमद पटेल सामने आए । इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को अपना घोषणापत्र जारी करने के बजाए माफी पत्र जारी करना चाहिए था । अब भाजपा के हथकंडे नहीं चलेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में लिखा है अब होगा न्याय , तो अब देशवासियों के साथ न्याय होकर रहेगा । इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी का मूल मंत्र है 'झांसे में फांसो, जबकि इस समय देश की 125 करोड़ की जनता 125 वादों के बारे में भाजपा से पूछ रही है। इस दौरान उन्होंने भाजपा के कथित 11 ऐसे वादों के बारे में उल्लेख किया जिन्हें उन्होंने झूठा करार दिया ।

PM मोदी LIVE - हमारे संकल्प पत्र में जन-मन की बात , राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा , अंतोदय हमारा दर्शन और सुशासन हमारा मंत्र

अहमद पटेल ने भी दागे सवाल

पिछले दिनों अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर विवाद में कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का नाम उजागर होने के बाद भाजपा के संकल्प पत्र पर हमला बोलने के लिए पटेल पत्रकार वार्ता में मौजूद हुए । उन्होंने इस दौरान कहा - भाजपा के घोषणापत्र में सिर्फ मैं ही मैं हूं ,मैं , मेरा और मेरा अहंकार , भाजपा के कुछ नेताओं को न तो देश से वास्ता है , न दल से और न दल के नेताओं से । भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का गुब्बारा है । उन्होंने कहा कि भाजपा को घोषणापत्र जारी करने के बजाए माफी नामा जारी करना चाहिए था । भाजपा की दुकान हथकंडों पर चलती है , कभी चाय वाला , कभी फकीर तो कभी कुछ और भाजपा अपना घोषणापत्र कभी निभाती नहीं है। भाजपा ने जिस तरह से अपना घोषणापत्र जारी किया है वो अपने इन्हें सबक सिखाएगा । भाजपा को अब 5 साल बाद अपना हिसाब देना चाहिए था, कि उन्होंने किसान-बेरोजगारों और व्यापारियों से जो वादे किए थे उनपर क्या किया ।

जानिए भाजपा के संकल्प पत्र में क्या है खास , हर किसान को 6 हजार - 60 साल के किसानों को पेंशन , राम मंदिर - धारा 35ए पर नजरिया

रणदीप सुरजेवाला का हमला

इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब कोई काम नहीं करता तो वह दूसरे पर इलजाम लगाया है । मोदी सरकार में भी यही हुआ है, वह पिछली सरकारों पर आरोप लगाते रहे हैं। इस दौरान सुरजेवाला ने मोदी सरकार के कथित 11 ऐसे झूठों का सच सामने रखा,  जिसे उन्होंने मोदी सरकार का हथकंडा बताया । उन्होंने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन पिछले 5 सालों में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा ऊपर पहुंच गई है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा की 2014 में मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे वो धरे के धरे रह गए हैं।

उन्होंने कहा - 2014 में वादा किया गया था कि 80 लाख करोड़ काला धन 100 दिन में वापस लाया जाएगा। लोगों के खातों में 15 लाख रुपये जमा कराए जाएंगे लेकिन नोटबंदी ने लोगों के खातों को खोखला कर दिया ।


LIVE - भाजपा का संकल्प पत्र जारी , नए भारत के निर्माण को 72 संकल्प , अब सभी किसानों को मिलेंगे 6 हजार, राममंदिर भी अहम मुद्दा

उन्होंने कहा , वादा था देश को इकॉनोमिक पावर बनाने का । 2014 में देश पर कर्ज था 54 लाख 90 हजार करोड़ , जबकि पांच साल बाद कर्ज की कीमत 82 लाख करोड़ हो गई है । यह है मोदी जी का कर्ज में डुबोने वाला अर्थशास्त्र। उन्होंने कहा कि दलितों और एससी/एसटी पर अत्याचार बढ़ गया है। सुरजेवाला बोले - वादा था बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का लेकिन यह भाजपा बचाओ में तब्दील हो गया है । उन्होंने कहा - वादा था सस्ता पेट्रोल डीजल का लेकिन सत्ता में आने पर 12 लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से लूट लिए ।

इसी क्रम में रणदीप सुरजेवाला बोले - मोदी सरकार ने देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा था लेकिन क्या हुआ। वादा था सेना को मजबूत करने का लेकिन सैनिक और सेना दोनों ही अत्यचार का शिकार बने, 57 सालों में सेना का बजट कम हुआ । वन रैंक वन पेंशन को वन रैंक पाइव पेंशन कर दिया । वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि वह 1 डॉलर को 40 रुपये पर ला देंगे , लेकिन डॉक्टर मनमोहन सिंह का उपहास उड़ाने वालों की सरकार में अब डॉलर 70 रुपये पर पहुंच गया है ।

 

 

 

 

Todays Beets: