Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राफेल पर हमलावर कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा में दिया विशेषाधिकार नोटिस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राफेल पर हमलावर कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा में दिया विशेषाधिकार नोटिस

नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दाखिल किया है। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने लोकसभा और गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने के लिए सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिया है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने गुलाम नबी आजाद के नोटिस पर कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है ऐसे में उनके नोटिस पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें विशेषाधिकार हनन से कुछ नोटिस मिले हैं और अभी विचाराधीन हैं। 

गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकार ने राफेल विमान सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विमान की कीमतों को लेकर अपने पक्ष को सही ठहराने के लिए कोर्ट को गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट ने महालेखा परीक्षक (कैग) की जिस रिपोर्ट को अपने फैसले का आधार बनाया वह रिपोर्ट अस्तित्व में ही नहीं है तथा संसद की लोक लेखा समिति के साथ साझा नहीं की गयी है।” सरकार ने न सिर्फ शीर्ष अदालत को गुमराह किया है, उसने संसद और उसकी लोक लेखा समिति पर भी कलंक लगाया है। इसी वजह से वे विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे योगी के मंत्री, 24 दिसंबर से करेंगे प्रदेशव्यापी अनशन

यहां बता दें कि राफेल विमान के सौदे पर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री पर हमलावर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार अपनी चुनावी रैलियों में राफेल विमान सौदे में कथित तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर सीधे पीएम पर हमला करते रहे हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला देते हुए कहा कि सरकार द्वारा अपनाई गई खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से सही बताया था और इससे जुड़ी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। 

Todays Beets: