Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तेलंगाना में चंद्रशेखर राव के मंसूबे को कांग्रेस ने दिया झटका, बनाया महागठबंधन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तेलंगाना में चंद्रशेखर राव के मंसूबे को कांग्रेस ने दिया झटका, बनाया महागठबंधन

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के मंसूबे को एक बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा बनाए जाने वाला महागठबंधन भले ही नहीं बन पा रहा हो लेकिन तेलंगाना में एक सप्ताह के अंदर ही कांग्रेस ने तेलगू देशम पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और तेलंगाना जन समिति को जोड़कर एक महागठबंधन बनाने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि गठबंधन पर सहमति बन जाने के बाद अब सीटों के बंटवारे पर बात की जा रही है। 

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव  कराने के लिए विधानसभा को भंग कर दिया था। उनका मानना है कि ऐसा करने से विरोधी दलों को चुनाव की तैयारी करने का मौका नहीं मिलेगा। चंद्रशेखर राव के इस मंसूबे पर पानी फेरते हुए विपक्षी दलों को एक होने का मौका दे दिया।  कांग्रेस की ओर से राज्य के प्रभारी राम चंद्र खुंटिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत रेड्डी और विधानमंडल दल के नेता के. जना रेड्डी सीटों के बंटवारे पर टीडीपी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष एल. रमण, सीपीआई के नारायणन और तेलंगाना जन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. कोडंडरम सीटों के बंटवारे में शामिल हैं। टीजेएस ने ही तेलंगाना के निर्माण के लिए आंदोलन किया था।

ये भी पढ़ें -आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, चंदे की अलग-अलग जानकारी को लेकर चुनाव आयोग ने मांगा जवाब


यहां बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को 119 में से 63 सीटें मिली थीं। बाद में जोड़तोड़ की राजनीति अपनाते हुए बहुमत का आंकड़ा जुटाया था। इससे ये सभी दल नाराज चल रहे हैं। आपको बता दें कि तेलंगाना में अभी भी टीआरएस और कांग्रेस के बीच ही मुख्य टक्कर है। ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी पार्टियों के साथ आने से कांग्रेस की ताकत में और इजाफा होगा। 

 

Todays Beets: