Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख को कहा सड़क का गुंडा, विवाद के बाद ट्विटर पर मांगी माफी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख को कहा सड़क का गुंडा, विवाद के बाद ट्विटर पर मांगी माफी

नई दिल्ली।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भारतीय सेना प्रमुख को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को ‘सड़क का गुंडा’ कहा। हालांकि विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर अपने बयान को लेकर माफी मांग ली। संदीप दीक्षित के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कांग्रेस से बर्खास्तगी की मांग की है। भाजपा ने इस मामले में सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा। दरअसल, रविवार को संदीप दीक्षित ने बातचीत के दौरान यह विवादास्पद बयान दिया था।

संदीप दीक्षित ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना की तरह हमारी सेना माफिया नहीं है, जो सड़क के गुंडे की तरह बयान दे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में गहराई और सज्जनता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सेना प्रमुख ने इसका मान रखा है। उन्होंने भारतीय सेना की छवि के अनुरूप कुछ नहीं किया। सेना प्रमुख राजनीतिक बयान नहीं देने चाहिए। हालांकि जब संदीप के इस बयान की चारों ओर आलोचना हुई और कांग्रेस ने खुद को उनके इस बयान से अलग कर लिया, तो उन्होंने ट्विटर पर अपने बयान को लेकर क्षमा मांगी। ट्विटर पर संदीप दीक्षित ने लिखा कि मेरे सेना प्रमुख से कुछ मतभेद हैं, लेकिन मुझे उचित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था। मैं माफी चाहता हूं।

बता दें कि संदीप दीक्षित जनरल रावत के उस बयान के संदर्भ में बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक कश्मीरी को जीप से बांधने वाले मेजर लीतुल गोगोई का बचाव किया था। जनरल रावत ने गोगोई के इस कदम को उचित ठहराया था। उन्होंने कहा कि इन पत्थरबाजों ने हम पर अगर गोली चलाई होती, तो मैं  ज्यादा खुश होता। तब हम वह कर सकते थे, जो हम करना चाहते थे।


भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

संदीप दीक्षित के इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस चाहती क्या है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर कहा कि कांग्रेस की हिम्मत कैसे हुई सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा कहने की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बयान को स्तब्धकारी बताया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को ऐसे नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए और देश से इस बारे में खुद माफी मांगनी चाहिए।

 

Todays Beets: