Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - न्यूनतम आय स्कीम पर अब कांग्रेस बोली - 'न्याय' टॉपअप योजना नहीं , सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे सालाना 72 हजार रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - न्यूनतम आय स्कीम पर अब कांग्रेस बोली -

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के लिए अब बयानबाजियों के साथ राजनीति दलों ने चुनावी लोकलुभावन घोषणाओं की भी शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को न्यूनतम आय गारंटी योजना का लाभ देते हुए देश के 20 फीसदी गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देना की घोषणा की । हालांकि मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी की घोषणा पर कहा कि यह कोई टॉप अप योजना नहीं है। इसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपये सालाना जाएंगे । हालांकि राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर वह लोगों की 12 हजार रुपये न्यूनतम आय सुनिश्चित करेंगे। ऐसे में अगर कोई शख्स 6 हजार रुपये कमाता है तो उसे 6 हजार रुपये न्याय योजना के तहत दिए जाएंगे। हालांकि रणदीप सुरजेवाला के सुर इससे इतर दिखे।

क्या बोले थे राहुल गांधी

बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने न्याय स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि -हम गरीबी मिटा देंगे। हमारा कहना है कि अगर आप काम कर रहे हो तो महीने में 12 हजार रुपये से आय कम से कम होनी चाहिए। हिंदुस्तान में अगर मिनिमम इनकम से कम आमदनी है तो यह आय बढ़ाने की कोशिश होगी। इससे गरीबी से निकाला जा सकता है। यह सेकेंड फेज में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाल देगी। इस योजना को हम आगे लाकर दिखाएंगे। अपनी न्याय स्कीम को जबर्दस्त बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग 12 हजार रुपये से कम कमाते हैं, हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आय 12 हजार रुपये महीने तक पहुंचे।

कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो सबसे गरीब 20% परिवार को 72,000 रुपए सालाना मदद मिलेगी। इस न्यूनतम आय गारंटी योजना में अधिकतम 6000 रुपये महीने दिए जाएंगे। यानी अगर किसी गरीब परिवार की आय 12000 से कम होगी, तो सरकार उसे अधिकतम 6000 रुपए देकर उस आय को 12 हजार रुपये तक लाएगी ।


इसके बाद क्या बोले सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा यानी करीब 25 करोड़ लोगों को इससे लाभ होगा।  उन्होंने बताया कि न्याय योजना कोई कोई टॉप अप स्कीम नहीं है। ये स्कीम शहर और गांव दोनों के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी। कांग्रेस सरकारों ने पहले भी गरीबी को कम किया है, अभी देश में जो 22 फीसदी गरीबी है इस योजना से वो भी खत्म होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना के तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपये सालाना जाएंगे ।

मोदी को बताया पाखंडी

सुरजेवाला ने पीएम मोदी को पाखंडी कहते हुए कहा कि भाजपा आज इस स्कीम का विरोध कर रही है, पाखंडी नरेंद्र मोदी अमीरों का कर्ज तो माफ कर रहे हैं लेकिन गरीबों को फायदा पहुंचाने वाली इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद 10 लाख का सूट पहनते हैं, लेकिन उन्हें गरीबों की मदद करने वाली योजना का दिक्कत है।

Todays Beets: