Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस की शर्मनाक हार पर पार्टी नेतृत्व ने साधी चुप्पी , वाराणसी में प्रियंका बोली- दिल्ली में बात करेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस की शर्मनाक हार पर पार्टी नेतृत्व ने साधी चुप्पी , वाराणसी में प्रियंका बोली- दिल्ली में बात करेंगे

वाराणसी । कांग्रेस की दिल्ली विधानसभा चुनावों में शर्मनाक हार के बाद अब पार्टी के इस प्रदर्शन को लेकर अंदरखाने भी काफी चर्चाएं हो रही हैं , लेकिन खुलकर कोई बोलने को तैयार नहीं है । पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस हार पर कोई बयान दें , लेकिन अभी तक ऐसा कोई बयान कांग्रेस की तरफ से नहीं आया है । हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल को उनके दमदार प्रदर्शन पर बधाई दी , लेकिन मीडिया के सामने कांग्रेस का कोई दिग्गज नजर नहीं आया । इस सब के बीच आजमगढ़ जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से वाराणसी में जब हार पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में बात करूंगी । हालांकि एग्जिट पोल आने पर उन्होंने कहा था परिणाम देखेंगे । 

वहीं कांग्रेस की हार के बाद अब अंदर खाने गतिरोध भी सामने आने लगे हैं । कई नेता दबी जुबान में तो बातें कर रहे हैं लेकिन खुलकर बोलने के लिए कोई तैयार नहीं है । हार के बाद कांग्रेस मे अंदरुनी घमसान शुरू हो गया है । पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम ने आम आदमी पार्टी (आप) को जीत की बधाई दी.इस पर प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एतराज किया । उन्होंने ट्वीट किया कि क्या कांग्रेस ने भाजपा को हराने का काम राज्यों में आउटसोर्स कर दिया है।


बता दें कि आजमगढ़ जाने के दौरान वाराणसी में रुकी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया ने कांग्रेस की दिल्ली में हार को लेकर सवाल किए । लेकिन वह इन सवालों से बचती नजर आईं , उन्होंन सिर्फ इतना कहा कि दिल्ली जाकर इस पर बात कर लेंगे । विदित हो कि प्रियंका आजमगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से घायल महिलाओं से मुलाकात करेंगी । हालांकि वहां पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया- लोकतंत्र में आवाज उठाना जुल्म नहीं है और मेरा कर्तव्य है कि जिनके साथ जुल्म हो रहा है मैं उनके साथ खड़ी हूं।

Todays Beets: