Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिशन 2019 के लिए कांग्रेस ने शुरू की भाजपा को मात देने की तैयारी, क्षेत्रीय दलों से भी सहयोग को तैयार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिशन 2019 के लिए कांग्रेस ने शुरू की भाजपा को मात देने की तैयारी, क्षेत्रीय दलों से भी सहयोग को तैयार

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। खासकर भाजपा और कांग्रेस ने इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। कांग्रेस ने इसके लिए एक साथ कई राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ भी सहयोग करने को तैयार है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस इन दिनों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु और बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने में जुट गई है। विपक्ष की रणनीति को भांपते हुए भाजपा ने भी अपने अभियान को और तेज कर दिया है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस इन दिनों बिहार में आरजेडी, यूपी में सपा-बसपा, तमिलनाडु में डीएमके और महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ अपने गठबंधन को और मजबूत करने में जुट गई है। कांग्रेस का मानना है कि इन राज्यों में भाजपा की पकड़ जितनी कमजोर होगी उसे सत्ता से उतना ही दूर रखा जा सकेगा। इसके लिए सारी कवायद तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें -भाजपा के सर्वाधिक सांसद-विधायकों पर अपहरण के मुकदमे , ADR की रिपोर्ट में खुलासा- यूपी-बिहार क...


इन चारों राज्यों में लोकसभा की 200 से अधिक सीट हैं और कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में पार्टी गठबंधन सहयोगी को ज्यादा अहमियत देगी। इनमें से भाजपा, सहयोगी दल और एआईडीएमके के पास 186 सीट हैं। एआईडीएमके सरकार का हिस्सा नहीं है, पर भाजपा के प्रति उसका रुख नरम है। पार्टी मानती है कि 2019 में जीत के लिए इन प्रदेशों में भाजपा और सहयोगियों को हराना जरूरी है। यहां बता दें कि कांग्रेस की इस तैयारी पर अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि 2019 में नरेन्द्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। 

 

कांग्रेस फिलहाल उन सभी राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है जहां उसका या उसके गठबंधन का सीधा मुकाबला है। 

Todays Beets: