Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डोकलाम विवाद पर सीना चौड़ा करने वाले मोदी जी बताए अब ये क्या हो रहा है- राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डोकलाम विवाद पर सीना चौड़ा करने वाले मोदी जी बताए अब ये क्या हो रहा है- राहुल गांधी

नई दिल्ली । भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद के खत्म होने के बाद एक बार फिर यह मुद्दा गर्म हो रहा है। इस मुद्दे पर जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है, वहीं चीन की डोकलाम में करतूत के चलते सरकार और सेना फिर से सतर्क हो गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम में चीनी सेना द्वारा एक बार फिर सड़क निर्माण को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, मोदी जी जब आप अपना सीना ठोक चुके हैं तो क्या ये बताएंगे कि यह क्या हो रहा है? उनके द्वारा टैग की गई मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सिक्किम सीमा पर भारत -चीन विवाद खत्म होने के बाद चीनी सेना ने एक बार फिर डोकलाम के विवादित एरिया से मात्र 10 किमी दूर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। 

ये भी पढ़ें - अरुणाचल के पास वायुसेना का हेलीकॉप्टर MI 17 V5 क्रैश, 6 लोगों की मौत, एक जख्मी

असल में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जो रिपोर्ट अपने ट्वीट के साथ टैग की है, उसमें भारत-चीन के पिछले दिनों हुए विवाद के बाद एक बार फिर चीन के रुख को लेकर सवाल उठाए गए हैं। पिछली बार मोदी सरकार की ओर से दावा किया गया था कि अब डोकलाम पर कोई विवाद नहीं रह गया है। चीनी सेना भी भारतीय सेना की तरह विवादित जगह से पीछे हटने को तैयार है। अब इस जगह पर कोई सड़क निर्माण का कार्य नहीं होगा। हालांकि इस सब के बाद एक बार फिर चीनी सेना डोकलाम पठार पर एक सड़क बनाने के लिए वापस आ गई है, जो पिछले संघर्ष के स्थान से सिर्फ 10 किमी दूर है। 

ये भी पढ़ें - जीएसटी के अंतर्गत आएंगे पेट्रोल-़डीजल! कीमत हो जाएगी 40 रुपये प्रति लीटर


हालांकि जून में भारतीय फौज और चीनी सेना के बीच इस इलाके में निर्माण कार्य को लेकर ठन गई थी और दोनों और से पीछे नहीं हटने की सूरत में चीन की ओर से युद्ध की धमकी दी गई थी। दोनों देशों के सैनिक लगभग 70 दिनों तक सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर एक दूसरे से भिड़ने को तैयार थे। इस मामले में भारतीय सरकार ने कूटनीतिक पक्ष को उजागर करते हुए सफलता पाने का दावा किया था। भारतीय अधिकारियों ने दावा किया था कि चीन ने अपने बुलडोज़र्स और सड़क निर्माण में उपयोग आने वाला सामान और उकरण वहां से हटा लिए हैं। उस दौरान सरकार ने डोकलाम विवाद को सुलझा लेने का दावा किया, लेकिन संकट एक बार फिर मुंह फैलाए खड़ा है। 

ये भी पढ़ें - हनीप्रीत का मोबाइल और 17 सिम कार्ड खोलेंगे राम रहीम के दबे राज

एक बार फिर चीनी सेना के डोकलाम के निकट सड़क निर्माण की खबरों ने भारत-चीन की सेना और सरकार को फिर से हरकत में ला दिया है। इसी संदर्भ में कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि उस समय सीना चौड़ा करने वाले अब बताए ये क्या हो रहा है।

Todays Beets: