Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - जेडीएस-कांग्रेस की कर्नाटक सरकार पर 'काले बादल' , गुरुग्राम ITC के बाहर कांग्रेसियों का हंगामा, येदियुरप्पा का दावा-जल्द देंगे खुशखबरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - जेडीएस-कांग्रेस की कर्नाटक सरकार पर

नई दिल्लीा । कर्नाटक में मचे सियामी घमासान को लेकर अब राजनीति दलों ने आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है। कर्नाटक की कुमार स्वामी सरकार को समर्थन देने वाले दो निर्दलीय विधायकों के सरकार से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से सरकार को अस्थिर करने की साजिश करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा एक बार फिर से खरीद-फरोख्त का काम कर रही है। इससे इतर कर्नाटक भाजपा के जो 104 विधायक पिछले 4 दिनों से गुरुग्राम के आईटीसी होटल में ठहरे हुए हैं, उसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाद प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा कर्नाटक सरकार को अस्थित करने की साजिश रच रही है, इसी के तहत उसने अपने विधायकों को होटल में ठहराया है। 

इस सब के बीच देवेगौड़ा ने कहा कि उनकी सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है। वहीं दो दिनों का मुख्यमंत्री बनने के बाद अंतिम समय में गठबंधन के समक्ष सत्ता गंवा बैठे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक बार फिर जोड़तोड़ की कोशिश तेज कर दी है । इस सब के बीच येदियुरप्पा दावा कर रहे हैं कि जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। 


बता दें कि 7 महीने पुरानी एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को झटका देते हुए दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया। दोनों विधायकों ने यह कदम सत्तारूढ़ गठबंधन और भाजपा की ओर से एक-दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने के बीच उठाया है। असल में एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर तत्काल प्रभाव से समर्थन वापस लेने के अपने फैसले से अवगत कराया है।इस सब के बाद कर्नाटक की सियासत में घमासान में घमासान मच गया है। हालांकि कांग्रेस जेडीएस के नेता इस सब के पीछे भाजपा की साजिश करार दे रहे हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा, 'दो विधायकों की समर्थन वापसी से सरकार को कोई खतरा नहीं है. दोनों निर्दलीय हैं. इसे ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, मीडिया बेकार में इसे तूल दे रही है।' 

बता दें कि इस समय मुंबई के होटल में ठहरे हुए इन दोनो निर्दलीय विधायकों ने अपने-अपने पत्र में राज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। इससे राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या घटकर 118 हो जाएगी। अगर आने वाले दिनों में अगर कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों ने अगर पार्टी को झटका दिया तो गठबंधन सरकार खतरे में आ जाएगी।

Todays Beets: