Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना LIVE - प्रचंड रूप ले रहा है वायरस , पिछले 24 घंटे में करीब 8 हजार संक्रमित , 265 लोगों की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना LIVE - प्रचंड रूप ले रहा है वायरस , पिछले 24 घंटे में करीब 8 हजार संक्रमित , 265 लोगों की मौत

नई दिल्ली । कोरोनाकाल में दुनिया के कई देशों में जिस तरह हर रोज हजारों लोगों की मौत हो रही थी, उस दौरान भारत में संतोष जताया जा रहा था कि देश में प्रतिदिन मौत का आंकड़ा महज 4-5 ही है । लेकिन  मौजूदा समय में स्थिति बदल गई है । अब भारत में भी कोरोना अपने प्रचंड रूप में नजर आ रहा है । पिछले 24 घंटे में भारत में करीब 8 हजार लोग संक्रमित हुए हैं , जबकि एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा आया है । पिछले 24 घंटे में 265 लोगों की मौत हुई है । इस सबके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता और बढ़ गई है । देश में लॉकडाउन 4 की समयसीमा कल खत्म हो रही है । ऐसे हालातों में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की आशंकाएं बहुत प्रबल है । संभव है कि सरकार एक बार फिर से शर्तों के साथ लॉकडाउन -5 का ऐलान करे ।   

बता दें कि देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है । पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 पिछलेकुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है ।  देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है । हालांकि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी अच्छा है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है । देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं । राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो गई है। 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में हर दिन 10 हजार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है । मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी है । यूपी में कोरोना क्रमितों की संख्या बढ़कर 7,248 हो गई है हालांकि इनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 2,842 है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,244 हो गई है . राज्य में कोरोना से अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है ।


अगर बाद दिल्ली की करें तो कोरोना वायरस के चलते अब तक दिल्ली में 316 लोगों की मौत हो गई है । राजधानी में 16,281 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं इलाज के बाद ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 7,495 है ।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 398 है । लेकिन कांग्रेस नेता अजय माकन इन आंकड़ों को गलत बता रहे हैं । उनके मुताबिक अब तक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है । अजय माकन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में एक डेटा जारी करते हुए केजरीवाल सरकार के आंकड़ों को गलत बताया है ।

उन्होंने लिखा, 'कल रात तक दिल्ली में 1036 का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुआ है , परंतु सरकार मृत्यु का आंकड़ा 392 ही बता रही  है, जबकि यह है कि कोरोनाकाल में निगम बोध-439, पंजाबी बाग-389, आईटीओ-164, मंगोल पुरी-22, बुलंद मस्जिद-22. देर रात को- ताकि कोई अखबार न छाप सके । चुपके-चुपके जो जानकारी AAP दे रही, वो भी आधी-अधूरी है। 

 

Todays Beets: