Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना UPDATE - देश में महामारी से ग्रसितों की संख्या पहुंची 582 , मरने वालों का आंकड़ा 11 पर , जानें राज्यों के हाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना UPDATE - देश में महामारी से ग्रसितों की संख्या पहुंची 582 , मरने वालों का आंकड़ा 11 पर , जानें राज्यों के हाल

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात कोरोना वायरस के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है । इस सबके बीच देश में इस महामारी से मारे गए लोगों का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है , जबकि इससे ग्रसित मरीजों की सं खंख्या बढ़कर 582 पर पहुंच गई है । देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से ही है , जिसके बाद केरल से भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है । इससबके बीच देश में अब तक 46 मरीजों को ठीक करके घर भेजा जा चुका है । महाराष्ट्र में अब तक 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं । 

इन्हें लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है

देश में लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है यानि सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी । बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे , इसके साथ ही  पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे । इतना ही नहीं अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे । प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे। 

लॉकडाउन में ये रहेंगे बंद

लॉकडाउन के दौरान सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे । रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी । मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट और दुकानें बंद रहेंगी । होटल, मोटल, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सभी स्कूल-कॉलेज पर ताला रहेगा । सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम और साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे ।

जानें बुधवार को कोरोना से जुड़ा राज्यों का अपडेट

- कोरोना (Coronavirus) का कहर झेल रहे महाराष्ट्र से गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2020) पर राहत भरी खबर आई है ।  महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) का पहला कोरोना पीड़ित दंपति ठीक हो गया है । दंपति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । ये पति-पत्नी पुणे के नायडू हॉस्पिटल में पिछले 14 दिनों से इलाज करा रहे थे ।


-महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. महाराष्ट्र में केसों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है ।

- यूपी के पीलीभीत में कोरोना वायरस का एक और मामला आया है . यह शख्स विदेश नहीं गया था, लेकिन किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आकर संक्रमण का शिकार हुआ है । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं । 

- गुजरात में बुधवार को तीन नए मामले सामने आए हैं । अहमदाबाद में एक महिला, सूरत वड़ोदरा में एक-एक पुरुष पॉजिटिव मिले हैं । गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या 38 हो गई है । 

- मध्य प्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं । इंदौर में 4 और उज्जैन में 1 पॉजिटिव केस मिला है । राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है । 

-केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा ऐलान किया है , जिसमें केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है । नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा । 

-कोरोना वायरस से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई । इस दौरान सभी मंत्रियों की कुर्सी को एक दूरी पर लगाया गया, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मैंटेन किया जा सके । 

Todays Beets: