Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिलांग में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, कर्फ्यू जारी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम करेगी राज्य का दौरा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिलांग में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, कर्फ्यू  जारी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम करेगी राज्य का दौरा 

नई दिल्ली। मेघालय में सिखों और आदिवासियों में हिंसक झड़प के बाद तनावपूर्ण माहौल के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात सीआरपीएफ के शिविर पर प्रदर्शनकारियों के हमला करने के बाद उठाया गया है। स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ की 11 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। स्थानीय आदिवासियों और पंजाबियों के बीच झड़प के बाद आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बता दें कि रविवार को कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद नए सिरे से हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया जिसके बाद पुलिस को भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल करना पड़ा था। स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) की टीम राज्य का दौरा करेगी। 

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ शिविर पर पथराव के बाद 3 जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि अगले आदेश तक कफ्र्यू जारी रहेगा। दो गुटों के हिंसक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री कोनराड एस संगमा ने शिलांग में एक सर्वदलीय बैठक करने के बाद एक समिति के गठन की घोषणा की है। यह समिति बड़ा बाजार के निकट देम मीटर से स्वीपर कॉलोनी को दूसरी जगह ले जाने के लंबे समय से लंबित मुद्दे का स्थाई समाधान ढूंढेगी। 

ये भी पढ़ें -सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, डीजीएमओ स्तर की बैठक का किया अनुरोध


यहां बता दें कि तनावपूर्ण माहौल के बाद तकरीबन 300 लोगों को दूसरे स्थानों पर जे जाया गया था, अगले दिन अपने घर लौट आए। विस्थापितों में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे थे। ईस्ट खासी हिल्स जिले के उपायुक्त ने कहा कि कर्फ्यू में कल कुछ घंटे की ढील दी गई थी लेकिन अगले आदेश तक यह जारी रहेगा। सीआरपीएफ आईजी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनकी पहचान जिले के अधिकारियों ने हमले के लिए  संवेदनशील क्षेत्र के तौर पर की थी। 

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) संघर्ष की जांच के लिये एक सदस्य को शिलांग भेजेगा। एनसीएम अध्यक्ष सैयद घायोरूल हसन रिजवी ने बताया कि आयोग ने पंजाब से अपने सदस्य मनजीत सिंह राय को हालात का जायजा लेने के लिये शिलांग भेजने का फैसला किया है। बता दें कि समस्या तब शुरू हुई थी जब शहर के पंजाबी लाइन इलाके में लोगों के दो समूहों के बीच संघर्ष हुआ। लोगों के समूह ने एक बस कर्मचारी की कथित तौर पर पिटाई की थी। हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत 10 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के सिलसिले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

Todays Beets: