Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दीपिका पादुकोण के बयान से भड़के फिल्म पद्मावति के विरोधी, सिनेमाघरों में तोड़फोड़, प्रदर्शन- हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दीपिका पादुकोण के बयान से भड़के फिल्म पद्मावति के विरोधी, सिनेमाघरों में तोड़फोड़, प्रदर्शन- हंगामा

नई दिल्ली/ जयपुर । फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। देशभर में कई संगठन फिल्म में पद्मावति (दीपिका पादुकोण) के चरित्र को जिस तरह से पेश किया गया है,उसे लेकर विरोध कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर स्क्रीन की पद्मावति यानी दीपिका पादुकोण ने बयान दिया कि कोई भी इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता। हम सिर्फ सेंसर बोर्ड के लिए जवाबदेह हैं। इसका विरोध डराने वाला है। मुझे विश्वास है कि यह एक बड़ी लड़ाई जीतेगी। दीपिका के इस बयान से प्रदर्शनकारी और भड़क गए और जयपुर में जहां कर्णी सेना के कार्यकर्ताओं ने तो कोटा में सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में  लोगों ने सिनेमाघरों में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही एक बार फिर कर्णी सेना का कहना है कि अगर सिनेमाघरों ने यह फिल्म लगी तो फिर सिनेमाघर मालिक ही जिम्मेदार होंगे। 

s

दीपिका बोलीं- मुझे फिल्म की कहानी पर फख्र

फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक बयान सामने आया। दीपिका ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों में हीरोइन बनूंगी। ये हर एक्ट्रेस के लिए नसीब की बात है। मैं इसका जश्न मनाती हूं। मैं पद्मावती के लिए रिलीज का इंतजार कर रही हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म विवादों से निकलकर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी लड़ाई जीतेगी। एक महिला के रूप में मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने और कहानी को बताने पर फख्र है।

 

फिल्म का विरोध डराने वाला 


अपनी बात को आगे बढ़ाते हए दीपिका ने कहा कि इस फिल्म का विरोध बहुत डराने वाला है। यह सच में डरावना है। इससे हमें क्या मिला? एक देश के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं। यह लड़ाई सिर्फ 'पद्मावती' को लेकर नहीं है, बल्कि हमारी इंडस्ट्री एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है।

बयान के बाद सिनेमाघरों में तोड़फोड़

वहीं दीपिका के इस बयान से नाराज कर्णी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में दीपिका पादुकोण के पुतले जलाते हुए हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन में राजघरानों की महिलाएं भी शामिल हुईं। कर्णी सेना के लोगों ने जमकर हंगमा करने के साथ ही एक सिनेमाघरों में तोड़फोड़ भी की। वहीं राज्य के कोटा शहर में मंगलवार को सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग जहां सुबह जिला प्रशासन और सिनेमाघरों के मालिकों को चेतावनी देने के लिए सड़कों पर उतरे। वहीं दोपहर बाद कुछ लोगों ने एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ कर हंगामा खड़ा कर दिया। 

फिल्म के बीच में दिखाया पद्मावति का ट्रेलर

वहीं कोटा के आकाश मॉल स्थित एक सिनेमाघर में एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान 'पद्मावती' का ट्रेलर दिखाए जाने को लेकर बवाल हुआ। करीब आधा दर्जन युवक मॉल में पहुंचे और सिनेमाघर  और दुकानों में तोड़ फोड़ कर फरार हो गए। 

Todays Beets: