Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - दिल्ली में सड़कों पर उतरे वाहन चालकों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी, 400 पेट्रोल पंप बंद, ऑटो भी लगभग बंद

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - दिल्ली में सड़कों पर उतरे वाहन चालकों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी, 400 पेट्रोल पंप बंद, ऑटो भी लगभग बंद

नई दिल्ली । जहां एक ओर सोमवार को एक बार फिर से पेट्रोल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आने वाले 24 घंटे काफी आफत भरे साबित हो सकते हैं। असल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) को कम करने से मना कर दिया है, जिसके विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने विरोध बुलाया है। इसके मद्देनजर दिल्ली में सभी 400 पेट्रोल पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से 23  अक्टूबर सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। इसका असर एनसीआर के लोगों पर भी पड़ेगा , जो कई बार अपने शहरों के बजाए दिल्ली में आकर अपने वाहनों में तेल डलवाते हैं। ऐसे लोगों के लिए बेहतर है, आज मेट्रो से यात्रा करें, या अपनी गाड़ी में पेट्रोल जांच कर ही घर से बाहर निकलें। ध्यान रखें कि सीएनजी पंप भी बंद है, जिसके चलते ऑटो चालकों के भी सड़कों पर नहीं उतरने के आसार हैं।  

पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की गिरावट

असल में पिछले कई दिनों से तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सोमवार को फिर से 30 पैसे की गिरावट की खबर है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे कम करने के बाद अब पेट्रोल यहां 81.44 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। डीजल के दाम 27 पैसे घटकर 74.92 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में पेट्रोल 86.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है. यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्रमशः 30 पैसे और 28 पैसे की गिरावट आई है।

बंद रहेंगे पेट्रोल पंप


बता दें कि दिल्ली में सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक दिल्ली के करीब 400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है। इतना ही नहीं दिल्ली में सभी पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप भी इस दौरान बंद रहेंगे। 

केजरीवाल सरकार ने नहीं दी राहत

बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटाते हुए तेल के दाम में कटोती की थी। इसके साथ ही तेल कंपनियों से भी दाम में कटौती करवाई थी, जिसके बाद लोगों को 2.50 रुपये की राहत मिली थी। उस दौरान राज्य सरकारों से कहा गया था कि वे भी वैट में 2.50 रुपये की कटौती कर लोगों को राहत हैं। ऐसा करने वाले कई राज्यों के लोगों को इस तरह 5 रुपये की कटौती का फायदा मिला , लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इससे राजस्व को नुकसान बताते हुए वैट घटाने से मना कर दिया था। इसी के विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है।

Todays Beets: