Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, डीजीपी एसपी वैद हटाए गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, डीजीपी एसपी वैद हटाए गए

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के नवनियुक्त राज्यपाल ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद का देर शाम तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह दिलबाग सिंह को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसपी वैद को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। देर शाम गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के बाद जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का तबादला किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खस्ता है। ऐसा माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधार पाने में विफल रहने की वजह से एसपी वैद का तबादला किया गया है। खबरों के अनुसार पिछले दिनों केंद्र सरकार ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अपनी चिंता और नाराजगी से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द नए डीजीपी की तैनाती करने को कहा था।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना विधानसभा होगी भंग, राज्यपाल से मिलने पहुंचे सीएम चंद्रशेखर राव, समय से पहले होंगे चुनाव


यहां बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद एसपी वैद की जगह दिलबाग सिंह को प्रदेश के नए डीजीपी का अतिरिक्त भार दिया गया है। पुलिस महानिदेशक को हटाने पर राजनीति भी तेज हो गई है। देर रात हुए तबादले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘डीजीपी बदलना प्रशासन का विशेषाधिकार है, लेकिन नए डीजी एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में क्यों? ऐसे में नए डीजी यह नहीं पता होगा कि वह कबतक रहने जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग उनकी जगह लेने में जोड़तोड़ कि फिराक में जुटे रहेंगे। यह जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं’’।

 

उमर अब्दुल्ला ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘प्रशासन को एसपी वैध को बदलने कि इतनी जल्दी क्यों थी। उन्हें तभी बदला जाना चाहिए था जब इस पद के लिए स्थायी व्यक्ति का चयन हो जाता। जम्मू-कश्मीर पुलिस के पास क्या कम समस्याएं थीं जो अब लीडरशिप का भी भ्रम झेले’’।

Todays Beets: