Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नहीं रहे दक्षिण की राजनीति के ‘पितामह’, आज शाम होगा अंतिम संस्कार, समाधि स्थल को लेकर विवाद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नहीं रहे दक्षिण की राजनीति के ‘पितामह’, आज शाम होगा अंतिम संस्कार, समाधि स्थल को लेकर विवाद

नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख करुणानिधि का लंबी बीमारी के बाद देर शाम निधन हो गया। वे 94 साल के थे और काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। करीब 10 दिनों पहले उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद मंगलवार को उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के राजाजी हाॅल में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। हालांकि अब उनके अंतिम संस्कार की जगह को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। करुणानिधि के समर्थक मरीना बीच पर उनकी समाधि बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शाम को चेन्नई पहंुचकर करुणानिधि को अंतिम विदाई देंगे।

गौरतलब है कि करुणानिधि अपने जीवन में एक सफल राजनेता, फिल्म लेखक, गीतकार, साहित्यकार, कार्टूनिस्ट और पत्रकार भी रहे। डाॅक्टरों ने जैसे ही उनके निधन की खबर सुनाई अस्पताल के बाहर खड़े समर्थकों में चीख पुकार मच गई। राज्य में सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही राजाजी हाॅल पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

ये भी पढ़ें - दिल्ली के विधायकों की हो गई बल्ले-बल्ले, विधायक फंड 4 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया

यहां बता दंे कि करुणानिधि के देहांत के बाद अब उनकी समाधि स्थल बनाने को लेकर विवाद हो गया है। डीएमके समर्थक अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह मरीना बीच पर ही समाधि स्थल बनाने की मांग कर रहे हैं। इस विवाद को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। हालांकि तमिलनाडु सरकार ने करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने के द्रमुक के आग्रह को खारिज कर दिया। 


 

सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री सी राजगोपालाचारी और के कामराज की समाधि के नजदीक ही करुणानिधि को दफनाने के लिए दो एकड़ जगह की पेशकश की है। मरीना बीच पर दफनाने को लेकर सरकार का कहना है हाईकोर्ट में कई मामले लंबित होने की वजह से यह संभव नहीं है। करुणानिधि के देहांत पर तमिलनाडु में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है और बुधवार को वहां सभी दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई है।

 

Todays Beets: