Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डेरा मुख्यालय में कंकाल कांड का खुलासा, 600 लोगों की मिलेंगी हड्डियां!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डेरा मुख्यालय में कंकाल कांड का खुलासा, 600 लोगों की मिलेंगी हड्डियां!

चंडीगढ़ । सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय और उसके प्रमुख रहे गुरमीत राम रहीम के मामले में कुछ और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सामने आया है डेरा में करीब 600 लोगों को दफनाया गया है, जिनके कंकाल खुदाई के दौरान मिल सकते हैं। ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि डेरा प्रबंधन कमिटी के डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी की जांच में किया है। उसका कहना है कि वहां मोक्ष के लिए भी शव दफनाए जाते थे, जिनकी संख्या 600 से ज्यादा होगी। हालांकि जांच एजेंसियों को डेरे में हत्या कर शव गाड़ने का भी शक है। 

बता दें कि डेरा मुख्यालय में प्रवेश करने के साथ ही ये बातें भी सामने आई थीं कि डेरा में कई लोगों के कंकाल बरामद हो सकते हैं। ऐसे में इनके शव या कंकालों की तलाश के लिए जेसीबी मशीनों को भी डेरा मुख्यालय में लाया गया था। इस सब के बाद डेरा की ओर से बयान आया था कि खुदाई के दौरान कंकाल मिल सकते है क्योंकि जो लोग अपनी देह दान करते थे उनकी अस्थियों को यहीं डेरा में दफना दिया जाता था, ताकि गंगा प्रदूषित न हो। 


एसआईटी जांच में पीआर नैन ने पुलिस को दलील दी है कि डेरा अनुयायियों को ऐसा विश्वास है कि मौत के बाद अगर उनकी अस्थियां डेरे की जमीन में दबाई जाएंगी तो उन्हें मोक्ष मिलेगा। इसी वजह से डेरे की जमीन में करीब 600 लोगों की अस्थियां और कंकाल हैं। हालांकि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है, जिसमें डेरे के कुछ पूर्व अनुयायियों ने ये आरोप लगाया था कि डेरे के खिलाफ बोलने वाले कई लोगों को मारकर डेरे के खेतों में उनकी लाशें दबा दी गई।

Todays Beets: