Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात में दो चरण में 9 और 14 दिसंबर को होगा मतदान, उम्मीदवारों को खोलना होगा अलग अकाउंट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात में दो चरण में 9 और 14 दिसंबर को होगा मतदान, उम्मीदवारों को खोलना होगा अलग अकाउंट

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने ऐलान किया कि गुजरात में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव 9 दिसंबर को होंगे जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। हिमाचल के साथ ही 18 दिसंबर को परिणाम आएंगे। उन्होंने बताया कि गुजरात की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी तक है। हिमाचल प्रदेश की तरह गुजरात में भी VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए मतदाता द्वारा वोटिंग किए जाने पर संबंधित उम्मीदार की पर्ची भी निकलती है। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि मतदाताओं के लिए गुजराती भाषा में वोटिंग गाइड मौजूद होगी। इस ऐलान के साथ ही गुजरात में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान किसी भी अऩियमितता पाए जाने पर मतदाता मोबाइल एप से शिकायत कर सकते हैं।

गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार उम्मीदवार चुनाव प्रचार में 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना अलग से एक अकाउंट खोलना होगा। चुनाव के सभी खर्च को उम्मीदवार इस खाते से रकम निकालकर कर सकेगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को टीवी , एफएम और अखबारों में आने वाले विज्ञापनों पर भी नजर रखी जाएगी।  इतना ही नहीं नेताओं की सभी बड़ी रैलियों की वीडियोग्राफी होगी। बॉर्डर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं सुविधा एप से उम्मीदवार रैली के लिए ऑनलाइन मंजूरी ले सकते हैं। इस दौरान कुछ संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। 

जानें क्या हैं गुजरात चुनावों के लिए खास

1- गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर होना है चुनाव

2- गुजरात में 50 हजार 128 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 

3-गुजरात में 4.33 करोड़ मतदाता हैं। 

4-सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे मतदान की निगरानी की जाएगी। 

5- सभी पोलिंग ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, किसी भी जगह पहली मंजिल पर पोलिंग बूथ नहीं बनाया जाएगा। 

6- हर चुनावी रैली और पार्टी के जुसूल की होगी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

7- हर उम्मीदवार कर सकता है चुनाव प्रचार में 28 लाख रुपये खर्च


8- प्रदेश के चुनावों में काउंटिग हॉल की वीडियोग्राफी होगी, एक सीट पर वीवीपैट की सभी पर्चियों गिनी जाएंगी

9- फोटो वोटर आईडी का इस्तेमाल होगा

10-  हलफनामा पूरा न करने पर उम्मीदवार को नोटिस जारी होगा। 

11- जांच में हर सीट पर एक बूथ की पर्चियों की गिनती होगी, चुनाव में एक उम्मीदवार 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।

12- 102 पोलिंग बूथों पर महिला स्टॉफ तैनात किया जाएगा। 

13- वोटर के लिए हेल्पलाइन सेंटर खुलेगा।

14- पोलिंग सेंटरों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी। 

15- डीएम के पास सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराने होंगे।

 

Todays Beets: