Tuesday, May 21, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री 6 बार समन भेजने के बाद भी ईडी के सामने नहीं हुईं पेश, पटना में हुई पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री 6 बार समन भेजने के बाद भी ईडी के सामने नहीं हुईं पेश, पटना में हुई पूछताछ

नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रेलवे टेंडर घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के 6 बार समन भेजने के बाद भी पेश नहीं हुईं। जांच एजेंसी के अधिकारियों को पटना में ही उनसे पूछताछ करनी पड़ी। उसमें भी वे 1 घंटे की देरी से निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं। उनके साथ में उनकी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश के अलावा राजद प्रमुख के विश्वासपात्र माने जाने वाले विधायक भोला यादव भी मौजूद थे।

दिल्ली में नहीं हुई पेश

गौरतलब है कि निदेशालय का कार्यालय आमतौर पर शनिवार को बंद रहता है लेकिन राबड़ी से लालू के रेल मंत्रित्वकाल में हुए कथित टेंडर घोटाले को लेकर विशेष रूप से पूछताछ के लिए इसे खोला गया था। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से 6 बार उन्हें समन भेजा जा चुका है लेकिनवे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से इनकार कर दिए जाने के बाद पटना में उनसे पूछताछ की गई। 

ये भी पढ़ें - अगर आपने अभी तक मोबाइल नंबर को आधार से नहीं जोड़ा तो ऐसे करें घर बैठे लिंक


एजेंसियों पर सवाल

आपको बता दें कि हाल ही में, पटना में आयोजित राजद के खुले अधिवेशन के दौरान राबड़ी ने रेलवे टेंडर घोटाला और बेनामी संपत्ति को लेकर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा उनके साथ साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ऐसा उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है लेकिन वह स्वयं और उनका परिवार इससे डरने वाला नहीं है। राबड़ी देवी ने कहा था कि पूछताछ करने का काम एजेंसी का है वह उनके घर और बिहार में आकर उनसे पूछताछ करें। हमारा काम नहीं है वे हमें नोटिस पर नोटिस भेजते रहें। 

 

Todays Beets: