Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के फार्म हाउस को अटैच किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के फार्म हाउस को अटैच किया

नई दिल्ली । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी और दामाद के दिल्ली स्थित फार्म हाउस को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कार्रवाई करते हुए अटैच कर दिया है। मीसा भारती और शैलेश के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। इस प्रॉपर्टी को अटैच करने का मतलब यह होगा कि अब दोनों इस फार्म हाउस का किसी भी प्रकार से इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। आरोप हैं कि ये फार्म हाउस फर्जी कंपनियों के जरिए जुटाए गए पैसे से खरीदा गया है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। 

असल में दिल्ली के पालम स्थित 26 पालम फार्म हाउस पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी, जिसके बाद इसे सील कर दिया गया था। लालू की बेटी मीसा भारती और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप हैं कि इसी कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया और इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था। इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया था। 


इनमें से राजेश अग्रवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद है। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि शैल कंपनियो में बैठे इन लोगों ने शेयर ट्रासंफर करने के लिए बाकायदा अपनी फीस वसूली थी। बहरहाल, ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब मीसा भारती और शैलेश समेत लालू यादव पर भी शिकंजा और कस सकता है। 

Todays Beets: