Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राबड़ी देवी ने बनाया नया 'रिकॉर्ड', ईडी के 6 समन के बावजूद एक बार फिर पूछताछ के लिए नहीं हुई पेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क

राबड़ी देवी ने बनाया नया

नई दिल्ली/पटना । आखिर ऐसा कैसे संभव हो जाता है कि किसी प्रभावशाली राजनैतिक परिवार का कोई सदस्य सीबीआई, ईडी या अन्य जांच एजेंसियों के कई बार बुलाने के बावजूद उन्हें ठेंगा दिखाता रहे। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के मामले में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राबड़ी के आगे बौनी साबित हो रही है। मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी राबड़ी देवी को ईडी कई बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन बिहार की राजनतीकि में धमक रखने वाले परिवार की सदस्य राबड़ी ईडी को बार-बार 'ठेंगा' दिखा रही हैं। एक बार फिर राबड़ी देवी ने ईडी के छठवें सम्मन के बावजूद पूछताछ के पेश नहीं हुई हैं। यह अपनी तरह का एक रिकॉर्ड भी बनता दिख रहा है। 

ये भी पढ़ें- प्रद्युम्न हत्याकांड में आया एक नया मोड़, सीबीआई ने रेयान स्कूल के 11वीं के छात्र को किया गिरफ्तार

बता दें कि मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी बनाई गईं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को ईडी पूछताछ के लिए अब तक 6 बार समन भेज चुकी है लेकिन राबड़ी देवी अभी तक पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई हैं। अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता कि कोई 6 बार समन भेजे जाने के बावजूद पेश न हुआ हो। ईडी के 6 समन की अनदेखी कर चुकी राबड़ी देवी न तो अभी तक कोर्ट की शरण में गई हैं, न ही उन्होंने देश छोड़ा है। इतना ही नही न ही वह भूमिगत हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने समन को बौना साबित करते हुए अभी तक अपने पूछताछ के लिए पेश न होने का कारण भी नहीं बताया है। 

ये भी पढ़ें- अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलवाने के मामले में मुलायम सिंह पर चल सकता है केस


ऐसे पूराने मामलों पर नजर डालें तो ऐसे मामलों में जहां तीसरे समन के बावजूद ईडी के सामने पेश न होने वाले पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कोर्ट की शरण ली थी, जबकि विजय माल्या गुपचुप देश छोड़कर चले गए थे, वहीं जाकिर नाइक जैसे लोगों ने विदेश से लौटने से ही मना कर दिया था। 

इस मामले में ईडी के समन को लेकर उनका कोई बयान जारी नहीं हुआ है। हालांकि 3 नवंबर को उनकी ओर से यह जरूर कहा गया कि जब आयकर विभाग उनसे पूछताछ कर चुका है तो फिर किसी और को उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- एक दिन POK को भारत में शामिल कर लेंगे, भारतीय सेना आतंकियों से निपटने में सक्षम - गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर

बता दें कि सीबीआई ने मनी लॉड्रिंग के मामले में लालू समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। 

Todays Beets: