Wednesday, May 15, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा-पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, उसके पास भी परमाणु बम है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा-पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, उसके पास भी परमाणु बम है

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने ‘पीओके’ को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास भी परमाणु बम है, वह भारत को जम्मू-कश्मीर के अपने कब्जे वाले हिस्से पर नियंत्रण नहीं करने देगा। बता दंे कि कुछ दिनों पहले फारुख अब्दुल्ला ने यह कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर उसी का है और इधर वाला हिस्सा भारत का है।

बिहार में मामला दर्ज

गौरतलब है कि बारामुला के उरी इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हम कब तक कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है? पीओके उनके बाप की जागीर नहीं है। पीओके पाकिस्तान में है और यह (जम्मू-कश्मीर) भारत में है।’’ उन्होंने कहा कि 70 साल हो गए लेकिन ‘‘भारत, पीओके को हासिल नहीं कर सका।’’ बता दें कि डाॅक्टर अब्दुल्ला ने कहा था कि पीओके की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। उनके बयान पर भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया जताई थी और बिहार में तो उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें - पंजाब के दौरे पर आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे महामहिम, डाक टिकट किया जारी


सरकार को चुनौती

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने सीधे-सीधे भारत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘‘आज, वे (भारत) दावा करते हैं कि ये हमारा है तो इसे (पीओके) हासिल कर लीजिए, हम भी कह रहे हैं कि कृपया इसे (पाकिस्तान से) हासिल कर लीजिए, हम भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इतना कमजोर नहीं है और उन्होंने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। उनके पास भी परमाणु बम है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा था कि राज्य में लागू सभी केन्द्रीय कानूनों को  खत्म कर देना चाहिए और इसे स्वायत्ता दे देनी चाहिए।

कांग्रेस का समर्थन

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने दिल्ली में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमें इसके लिए किसी व्यक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।’’

Todays Beets: