Monday, May 13, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गूगल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया दुनिया का सबसे मूर्ख प्रधानमंत्री, केस दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गूगल ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया दुनिया का सबसे मूर्ख प्रधानमंत्री,  केस दर्ज

शाहजहांपुर।

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे वेबकूफ प्रधानमंत्री बताने को लेकर दर्ज किया गया है। दरअसल, शाहजहां पुर के एक  वकील ने इस मामले में मंगलवार को एफआईआर की है। इसके बाद बात फैल गई और गुरुवार को  हिंदू संगठनों ने गूगल के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस इस मामले की जांच और आरोपी को लेकर असमंजस में है, क्योंकि एफआईआर में गूगल के किसी अधिकारी का नाम नहीं दिया गया है, बल्कि सर्च इंजन को आरोपी बनाया गया है।

  ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट में अब ऑनलाइन दायर कर सकेंगे याचिका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सेवा का उद्घाटन

दरअसल, शाहजहां पुर के वकील नंद किशोर उर्फ राजेश अवस्थी ने यह मामला दर्ज करवाया है। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया कि वह गूगल पर कोई खबर खोज रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि दुनिया का सबसे मूर्ख प्रधानमंत्री खोजने पर गूगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया रहा है। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि देश के पीएम के प्रति ऐसी जानकारी से देश की गरिमा को तो नुकसान हुआ ही है, भावनाएं भी आहत हुई हैं। एसएसपी ने पीएम से जुड़े होने के मसले को देखते हुए मामले को दर्ज करने का आदेश दिया।


ये भी पढ़ें - खुशखबरीः समय से हैं मानसून की परिस्थितयां, 48 घंटे में अंडमान-निकोबार में होगी प्री-मानसून बारिश, जल्द केरल भी पहुंचेगा

बता दें कि पुलिस ने मामले में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले में कोई व्यक्ति आरोपी न होने की वजह से उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जांच कैसे की जाए। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पुलिस सही से कार्रवाई करे, तो इस मामले में गूगल के सीईओ को नोटिस भेजा जा सकता है। भारतीय मूल के सुंदर पिचई  गूगल के सीईओ हैं।

 

Todays Beets: