Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव सहित तीन अफसर दोषी करार, 22 मई को सजा सुनाएगी अदालत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव सहित तीन अफसर दोषी करार, 22 मई को सजा सुनाएगी अदालत

नई दिल्ली।

यूपीए सरकार के समय हुए कोयला घोटाला मामले में विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता सहित तीन अफसरों दोषी करार दिया है। विशेष सीबीआई जज भारत पराशर ने गुप्ता के अलावा तत्कालीन संयुक्त सचिव के एस क्रोफा, तत्कालीन निदेशक के सी समारिया को भी दोषी  ठहराया है। यह मामला मध्यप्रदेश में थेसगोड़ा-बीरूद्रपुरी कोयला ब्लॉक का आवंटन केएसएसपीएल को करने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। विशेष अदालत मामले में 22 अप्रैल को दोषियों को सजा सुनाएगी। इस मामले में अदालत ने सीए अमित गोयल को बरी कर दिया है।

ये भी पढ़ें-  गिरफ्तारी का दबाव बनते ही ललित मोदी और माल्या की तरह लंदन गए कार्ति चिदंबरम, जांच एजेंसियों को नहीं लगी भनक

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया था कि केएसएसपीएल द्वारा कोयला ब्लॉक के लिए दायर किया गया आवेदन अधूरा था। सीबीआई ने कहा कि आवेदन दिशा-निर्देशों के अनुरूप न होने के कारण खारिज किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने अपनी नेट वर्थ और क्षमता के बारे में गलत जानकारी दी थी। इसके साथ ही सीबीआई ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस कंपनी को कोई कोयला ब्लॉक आवंटित करने की सिफारिश नहीं की थी। हालांकि कंपनी के वकील ने आरोपों को गलत बताया है।


ये भी पढ़ें-  आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले भगोड़ों के लिए बनेगा नया कानून, संपत्ति जब्त कर शिकार लोगों में बांटी जाएगी

कोेर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले में आरोप तय किए थे और कहा था कि पूर्व कोयला सचिव गुप्ता ने इस बारे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंधेरे में रखा। गुप्ता के खिलाफ 8 अलग-अलग  चार्जशीट दायर की गई है और हर मामले में अलग ट्रायल चल रहा है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस सभी मामलों के ज्वाइंट ट्रायल की अपील खारिज कर दी थी।बता दें कि 2008 में सेवानिवृत्त होने से पहले गुप्ता यूपीए सरकार में 2 साल तक कोयला सचिव रहे थे।

 

Todays Beets: