Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व राष्ट्रपति ने देश की मौजूदा हालत पर जताई चिंता, कहा- असहिष्णुता बढ़ती जा रही है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व राष्ट्रपति ने देश की मौजूदा हालत पर जताई चिंता, कहा- असहिष्णुता बढ़ती जा रही है

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मौजूदा हालात को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि देश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है इसके साथ ही अमीरों और गरीबों के बीच की खाई और बड़ी होती जा रही है। बता दें कि दिल्ली में ‘‘शांति, सद्भावना व प्रसन्नता की ओर संक्रमण से परिवर्तन’’ विषय पर आयोजित 2 दिनों के एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की है। गौर करने वाली बात है कि इस सम्मेलन का आयोजन प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन एंड सेंटर फॉर रूरल एंड इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट ने किया है।

गौरतलब है कि सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ‘‘देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। जिस धरती ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और सहिष्णुता का सभ्यतामूलक सिद्धांत, स्वीकार्यता और क्षमा की अवधारणा दी है वह अब बढ़ती असहिष्णुता, मानवाधिकारों के उल्लंघन और गुस्से की वजह से सुर्खियों में है। उन्हांेने अलीगढ़ विश्वविद्यालय में हुई घटना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पिछले दिनों शिक्षा संस्थान में भी गंभीर तनाव देखा गया है।  सरकार और संस्थानों के कामकाज में व्यापक संदिग्धता और भ्रम की स्थिति है।


ये भी पढ़ें - अयोध्या में हजारों की संख्या में जमा हुए शिवसैनिक, धर्मसभा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यहां बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सबसे ज्यादा खुशहाली इन देशों मंे आती हैं जहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं। सरकार के द्वारा उन्हें सुरक्षा दी जाती है और सभी सूचनाओं तक उनकी पहुंच होती है। उन्हांेने कहा हमें भी रोजमर्रा के दिनों में ईष्र्या को दूरकर भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। 

Todays Beets: