Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जी—20 में मोदी ने भरी आतंकवाद के खिलाफ हुंकार, सभी नेताओं ने लिया आतंकवाद की पनाहगारों को नष्ट करने के संकल्प

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जी—20 में मोदी ने भरी आतंकवाद के खिलाफ हुंकार, सभी नेताओं ने लिया आतंकवाद की पनाहगारों को नष्ट करने के संकल्प

हैम्बर्ग।

जी—20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एक जुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे देशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए, तो अपने हितों के लिए आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में दाएश, अलकायदा, दक्षिण एशिया में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क और नाइजीरिया में बोको हरम आज के वक्त में आतंकवाद के कुछ नाम हैं। लेकिन इन सब की मूलभूत विचारधार केवत नफरत और नरसंहार है।

पीएम मोदी की अपील के बाद सभी सदस्य देशों के नेताओं ने साझा बयान में दुनियाभर में हुए आतंकी हमलों की निंदा की और आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया। सभी नेताओं ने बयान में कहा कि आतंकवाद विश्व के लिए खतरा है और इसके खिलाफ लड़ने के साथ ही आंतक की पनाहगाहों को नष्ट किया जाना चाहिए। बता दें कि हिंसक प्रदर्शनों के बीच जर्मन शहर में शिखर सम्मलेन शुक्रवार से शुरू हुआ।

मोदी ने दिया आतंकवाद को खत्म करने का 10 सूत्री एजेंडा

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खात्मे को लेकर 10 सूत्री एजेंडा विश्व नेताओं के सामने रखा। इस एजेंडे में जी-20 देशों के बीच आतंकवादियों की सूचियों के आदान-प्रदान, प्रत्यर्पण जैसी कानूनी प्रक्रियाओं को आसान बनाने एवं गति देने और आंकवादियों को धन एवं हथियारों की आपूर्त पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के सुझाव शामिल हैं।


गतिरोध के बीच ​मिले शी और मोदी

सिक्किम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान एक दूसरे से हाथ मिलाया और मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया है कि मोदी और शी ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की है। हालांकि बागले ने बातचीत से जुड़े मुद्दों के बारे में ब्यौरा नहीं दिया। विदेश मंत्रालय ने मोदी और शी की हाथ मिलाते हुए तस्वीर ट्वीट की है।

पीएम ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

मोदी ने कहा, जी-20 को आतंकवाद को पैसे मुहैया कराने, फ्रेंचाइजी, सुरक्षित ठिकाना मुहैया कराने, समर्थन करने और प्रायोजित करने का सामूहिक तौर पर विरोध करना चाहिए।  प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि कुछ देश राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आतंकवाद का एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

Todays Beets: