Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ये तिरंगा हवा के झोंकों से नहीं शहीदों की आखिरी सांसों से फहरता है - जनरल बिपिन रावत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ये तिरंगा हवा के झोंकों से नहीं शहीदों की आखिरी सांसों से फहरता है - जनरल बिपिन रावत

नई दिल्ली। भारतीय सेना के 70वें सेना दिवस पर पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है। सेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को अपने बधाई संदेश दिए हैं। इस मौके पर नई दिल्ली में परेड का आयोजन किया गया जिसकी सलामी सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने ली। इससे पहले सेनाध्यक्ष ने अमर जवान ज्योति  पर भी सेना को श्रद्धांजलि दी। सेना दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हुए जवानों को मरणोपरांत सम्मानित भी किया गया।

राष्ट्रपति ने दी बधाई

गौरतलब है कि तीनों सेना के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर सेना को याद किया। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई-बहनों, युद्धवीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवारजनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकता है, क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्ने और सतर्क रहते हैं।’

ये भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा विवादों में, पोस्टर में राहुल को ‘राम’ और पीएम मोद...


पीएम ने भी सेना को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सेना दिवस पर जवानों को याद करते हुए कहा, ‘सेना दिवस के मौके पर मैं जवानों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं। भारत का हर नागरिक सेना पर यकीन रखता है, जो राष्ट्र की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहती है। यहां बता दें कि पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने भी इस मौके पर सेना को याद करते हुए ट्वीट किया और कहा कि ‘ये तिरंगा हवा के झोंकों से नहीं फहरता, बल्कि उन सैनिकों की आखिरी सांसों से फहरता है जिन्होंने देश पर प्राण न्यौछावर कर दिए। सेना दिवस पर उन जांबांजों को मेरा सलाम जो भारत की ढाल भी हैं और तलवार भी।’

इस वजह से मनाया जाता है सेना दिवस

आपको बता दें कि सेना दिवस उस समय से मनाया जाता है जब आजादी के बाद सेना की कमान पहली बार किसी भारतीय को सौंपी गई थी। आज से 70 साल पहले यह कमान कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (केएम करिअप्पा) को दी गई थी। 

Todays Beets: