Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिशन-2019 से पहले भाजपा को बड़ी राहत, महागठबंधन के महारथी कांग्रेस-बसपा में भी पड़ी दरार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिशन-2019 से पहले भाजपा को बड़ी राहत, महागठबंधन के महारथी कांग्रेस-बसपा में भी पड़ी दरार 

नई दिल्ली । केंद्र की सत्ता में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के आने के बाद से धीरे-धीरे देश में कमल का फूल खिलता चला गया। पिछले 4 सालों के अंतराल में हुए विधानसभा चुनावों में विपक्षी दल जहां ढेर होते गए, वहीं भारतीय जनता पार्टी का कमल दिनों दिन खिलता चला गया, जिसे रोकने के लिए पिछले दिनों कर्नाटक में विपक्षी दलों ने महागठबंधन की ताकत दिखाते हुए भाजप के लिए एक चुनौती खड़ी की थी। अब मौजूद घटनाक्रम से नजर आ रहा है कि इस महागठबंधन की दो दिग्गज पार्टियां कांग्रेस और बसपा में भी दरार पड़ गई है। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और बसपा के बीच जिस गठबंधन की खबरें अब तक चल रही थीं, उन्हें मध्य प्रदेश के बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सिरे से खारिज करते हुए, इन खबरों को कांग्रेस की एक साजिश करार दिया है। उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस झूठी खबरें फैला रही है, जिससे हमें नुकसान होगा।

दिखी थी कांग्रेस-बसपा के बीच कैमिस्ट्री

असल में पिछले दिनों कर्नाटक में सीएम कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोनिया गांधी और मायावती के बीच एक नई कैमिस्ट्री नजर आई थी। इसके बाद ही खबरें आई कि आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बसपा साथ आ सकती हैं। इस सब के बीच मध्य प्रदेश में तो कांग्रेसी नेताओं ने बसपा संग गठबंधन की खबरों पर अपने बयान देने भी शुरू कर दिए। 

ये भी पढ़ें- दूध, फल-सब्जियों के दाम फिर बढ़ेंगे, सरकार की नीतियों के विरोध में अब ये गए हड़ताल पर

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने खारिज किए दावे

इस सब के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने साफ कर दिया कि कांग्रेस राज्य में झूठा प्रचार कर रही है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बसपा और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है। कांग्रेस के इस झूठे प्रचार से उनकी पार्टी को नुकसान हो सकता है। इस दौरान अहिरवार ने कहा कि हम अकेले ही चुनावों में उतरेंगे और 50 से 55 सीटें जीतेंगे। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि न तो राज्य स्तर पर बसपा के साथ गठबंधन की कोई बातचीत हुई है, और मैं समझता हूं कि केंद्र के स्तर पर भी कोई बातचीत नहीं चल रही है। 

ये भी पढ़ें- “करने में जीरो धरने में हीरो” है केजरीवाल, नकवी ने कसा तंज


कांग्रेस की इफ्तार में पहुंचे थे सतीश मिश्रा

बता दें कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अहिरवार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में बसपा की ओर से सतीश मिश्रा शामिल हुए थे। इन दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी। वहीं सियासी गलियारों में भी ये खबरें आई थीं कि बसपा यूपी से बाहर कुछ दलों के साथ गठबंधन कर चुनावों में उतर सकती है।

ये भी पढ़ें-  सेना का ऑपरेशन ऑलआउट पार्ट-2 शुरू , सोमवार सुबह बिजबेहारा में छिपे आतंकियों को घेरा, 2 आतंकी बांदीपोरा में ढेर

यूपी में भी बसपा का पेंच जारी

अगर बात बसपा की राजनीति रणनीतियों पर करें तो ऐसा लग रहा है कि बसपा आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने की योजना बना रही है। यूपी में हुए उपचुनावों में सपा-बसपा गठबंधन को जिस तरह से जीत मिली है, उसके बाद जहां सपा ने बसपा के साथ गठबंधन को लेकर अपना समर्पण दिखाया है, वहीं बसपा ने अपना रुख साफ नहीं किया है। पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि गठबंधन के लिए वह कुछ सीटें कम भी ले सकते हैं। हालांकि बसपा का रुख यूपी में भी कांग्रेस के साथ जाने का दिखाई दे रहा था। ऐसे में यूपी में भी बसपा गठबंधन के सहारे चुनावों की रणनीति बनाने को शायद तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें- नागा विद्रोहियों ने असम राइफल्स की टुकड़ी पर किया हमला, 2 जवान शहीद 4 घायल

Todays Beets: