Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार ने आधार को अनिवार्य करने की तारीख आगे बढ़ाई, सोमवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार ने आधार को अनिवार्य करने की तारीख आगे बढ़ाई, सोमवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना आधार जमा नहीं कराया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आपको इसका लाभ फिलहाल मिलता रहेगा। केंद्र सरकार ने इसे अनिवार्य करने की तारीख को 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। बता दें कि सरकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य करने पर लोगों ने इसका विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि यह निजता का हनन है।

अगले सोमवार को सुनवाई

गौरतलब है कि याचिकाकर्ताओं ने कहा कि सरकार बैंकों के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य करने का दवाब डाल रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निजता के अधिकार पर फैसला आने के बाद इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की है। अब आने वाले सोमवार को कोर्ट इस मसले पर एक बार फिर इस मामले पर सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें - दुनिया पर 'बैड रैबिट' से हुआ साइबर अटैक, कंप्यूटर खुद लॉक हो जाएगा, खोलने के मांगी जाएगी रकम


व्यवस्था को चलाने में मुश्किल

आपको बता दें कि आधार नंबर को सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य करने संबंधी मामला सर्वोच्च अदालत में लंबित है। इसमें सबसे अहम यह है कि हर योजना के लिए आधार लेना निजता का हनन है। यहां बता दें कि अगस्त में दिए गए एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताया था। इसके बाद सरकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य करने के सरकार के फैसले को बड़ा झटका लगा था। सरकार का कहना है कि अगर निजता के हनन का हवाला देकर कोई भी अपनी जानकारी नहीं देगा तो व्यवस्था का चलना मुश्किल हो जाएगा। 

 

Todays Beets: