Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का आदेश!, घाटी में चलाया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का आदेश!, घाटी में चलाया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

नई दिल्ली । अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने कड़ी कार्रवाई की रणनीति बना ली है। खबर आ रही है कि आतंकियों को चुन-चुनकर मारने के लिए जल्द ही एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। इस ऑपरेशन के तहत न केवल इन यात्रियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, वहीं खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर जिन 36 लश्कर आतंकियों के घाटी में छिपे होने की बात कही जा रही है, इन सभी को ढेर करने के लिए सरकार ने ज्वाइंट ऑपरेशन का आदेश दे दिया है। 

बता दें कि आतंकी हमले के बाद मंगलवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर आईबी चीफ समेत एनएसए अजीत डोभाल कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। बाद में खबर आई कि सरकार ने आतंकियों पर शिकंजा करने के लिए एक रणनीति बना ली है। इस बैठक के बाद एनएसए डोभाल पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए पीएम मोदी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने आतंकी घटना के बाद जवाबी कार्रवाई की रणनीति पीएम मोदी को बताई। 

शाम करीब 3.30 बजे खबर आई की सरकार ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को ढेर करने के साथ ही घाटी में मौजूद आतंकियों को मौत के घाट उतारने के लिए एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है। कहा गया है कि इस ऑपरेशन में अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर कमाडंर अबू इस्माइल समेत उसके साथियों और घाटी में विभिन्न इलाकों में छिपे 36 लश्कर आतंकियों को ढेर करने की रणनीति बनाई है। बता दें कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ समय में सीमा पार करके आए लश्कर के करीब 35-40 आतंकी घाटी में छिपे हुए हैं, जिनके बारे में उन्होंने सुरक्षा बलों को जानकारी दे दी है।


इससे इतर साफ हो गया है कि लश्कर कमांडर अबू इस्माइल ने अपने तीन साथियों के साथ इस आतंकी वारदात को अंजाम दिया है। इस्माइल तीन साल पहले ही पाकिस्तान से कश्मीर में आया। इसके बाद उसे लश्कर कमांडर बना दिया गया । वह पिछले कुछ समय में बैंक और एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। 

बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद देश के कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। इतना ही नहीं सरकार ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और कड़ा करते हुए वहां पैरा मिलिट्री फोर्स की संख्या और बढ़ा दी है। 

Todays Beets: