Thursday, May 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - गुजरात विधानसभा चुनावों में सुबह 12 बजे तक महज 31 फीसदी मतदान, युवाओं में दिखा जोश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - गुजरात विधानसभा चुनावों में सुबह 12 बजे तक महज 31 फीसदी मतदान, युवाओं में दिखा जोश

अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा औरंगजेब से गब्बर सिंह तक की बहस हुई। चुनावों के पहले चरण में मतदान के लिए शनिवार को गुजराती जोश में नजर आए। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में 4 घंटे में महज 31 फीसदी मतदान की खबरें हैं। इस दौरान कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतुभाई वघानी ने सुबह ही अपना वोट डाला। इनके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी मतदान करने पहुंचे।

19 जिलों की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार

बता दें कि दो चरणों में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है। इस दौरान 977 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो रहा है। इसमें खास बात ये है कि इस बार मतदाओं में पाटीदार समाज के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। 

कई जगह ईवीएम खराब होने पर हंगामा

इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम मशीन बंद होने के मामले सामने आए हैं। इसके चलते स्थानीय लोगों समेत पार्टी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। पोरबंदर की 8, अमरैली की 3, राजुला और सावरकुंडला तहसील की एक-एक ईवीएम मशीन में खराबी आने के चलते पहले एक घंटे तक वोट नहीं डाले जा सके। इसके चलते वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, हालांकि एक घंटे बाद ही वहां दूसरी मशीनों पर मतदान शुरू करवा दिया गया है, जिसके बाद मतदान शुरू हो सका। 


भाजपा ने फिर किया 150 सीटों का दावा

सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस को पहले से भी ज्यादा बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। मतदान के बाद जीतुभाई ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं।

इन जिलों में हो रहा मतदान 

कच्छ, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच , सूरत, तापी, डांग नवसारी व वलसाड। मतदान के लिए 24,689 बूथ बनाए गए हैं।

पहली बार वीवीपीएट का भी हो रहा इस्तेमाल

राज्य में पहली बार ईवीएम के साथ वोट वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीपीएट) का उपयोग किया जा रहा है। सौराष्ट्र, कच्छ व दक्षिण गुजरात में होने वाले पहले चरण के मतदान में 2 करोड़ 12 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की है। 

Todays Beets: