Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आमरण अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की हालत बिगड़ी, ले जाया गया अस्पताल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आमरण अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की हालत बिगड़ी, ले जाया गया अस्पताल

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई और उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की ऋण माफी को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। शुक्रवार को  अनशन के 14वें दिन उनकी तबीयत अचानक ही बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौर करने वाली बात कि लगातार भूखे रहने से उनका वजन 20 किलो तक कम हो गया है। डाॅक्टरों ने उन्हें जांच करने के बाद पोषक पदार्थ लेने की सलाह दी थी। खबरों के अनुसार हार्दिक पटेल खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल के मध्यस्थ बनने के फैसले को स्वीकार करते हुए अनशन खत्म करने के भी संकेत दिए हैं।

गौरतलब है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण और किसानों के कर्जमाफी को लेकर 14 दिनों से अनशन कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान राज्य की भाजपा सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं। हार्दिक पटेल ने कहा था कि वे मर भी जाएं तो गोधरा कांड की दोषी भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली सरकार को मिली संयुक्त राष्ट्रसंघ के पूर्व महासचिव की शाबासी, इस योजना की जमकर की तारीफ


यहां बता दें कि उनकी जांच करने वाले डाॅक्टरों का कहना है कि किडनी एवं यूरिन का संक्रमण शरीर में फैल सकता है लेकिन हार्दिक फिलहाल अस्पताल जाने को तैयार नहीं है। शुक्रवार की दोपहर को उनकी हालत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ने जाया गया है। गौर करने वाली बात है कि हार्दिक के अनशन का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर राज्य सरकार पाटीदार नेता से बातचीत नहीं करती है तो वह शुक्रवार को 24 घंटे का उपवास रखेगी।

आपको बता दें कि खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल को सरकार से बातचीत के लिए अधिकृत करते हुए 3 में से 2 मांग स्वीकारने पर अनशन समाप्त करने की हामी भरी है। अब नरेश पटेल आंदोलन समिति के सदस्यों से मिलकर सरकार से बातचीत का एजेंडा तय करेंगे।  

Todays Beets: