Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बलात्कारी राम रहीम के हर राज से उठेगा पर्दा, हनीप्रीत का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

अंग्वाल संवाददाता
बलात्कारी राम रहीम के हर राज से उठेगा पर्दा, हनीप्रीत का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के सभी पर्दाफाश करने के लिए उसकी सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक उससे कुछ उगलवा नहीं पाए हैं। राम रहीम से अपने संबंधों को लेकर हो रही बातों को निराधार बताने वाली हनीप्रीत ने कोर्ट में पेशी के दौरान भी खुद को निर्दोष बताते हुए खुद पर लगे देशद्रोह के मामलों को रद्द करने की बात कही। इस सब के मद्देनजर अब पुलिस हनीप्रीत का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने जा रही है। इसके लिए पुलिस ने अपनी रणनीति बना ली है। 

बता दें कि पंचकुला हिंसा के बाद 38 दिन तक लापता रहने वाली हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन उससे अभी पंचकुला हिंसा और डेरा की सच्चाई को लेकर कुछ खास नहीं उलगवा पाई है। ऐसे में पुलिस ने हनीप्रीत का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने का फैसला लिया है। हनीप्रीत से पूछताछ करने वाली टीम में शामिल आईजी, क्राइम ब्रांच वुमैन, ममता सिंह का कहना है कि उनकी जांच सही तरीके से चल रही है, जो भी बातें अभी सामने आ रही हैं, उनमें काफी कुछ सही नहीं है, जैसे उसने अभी तक कुछ खाया नहीं या वह सवालों का पूरा जवाब नहीं दे रही है। ये सभी बातें निराधार हैं, हमारी जांच सही तरीके से आगे बढ़ रही हैं। 


खास बात यह है कि पुलिस अब हनीप्रीत के पिछले 38 दिनों की गतिविधियों के साथ उससे मदद करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। पंचकुला कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। ऐसे में जांच एजेंसियां उसके मोबाइल फोन की भी तलाश में जुटी है, जिसका इस्तेमाल उसने पंचकुला हिंसा और अपनी फरार के दौरान किया है। पुलिस हनीप्रीत के उस मोबाइल की मदद से भी कई राज का पर्दाफाश कर सकती है। वहीं राम रहीम के राज से पर्दा उठाने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट भी होने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस को इस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। 

Todays Beets: