Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया अजीबोगरीब फरमान, कहा- कमाई का 33 फीसदी हिस्सा जमा कराना होगा, बबीता फोगाट ने की आलोचना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया अजीबोगरीब फरमान, कहा- कमाई का 33 फीसदी हिस्सा जमा कराना होगा, बबीता फोगाट ने की आलोचना

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। इसके लिए 30 अप्रैल 2018 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य के खिलाड़ियों को खेल से होने वाली कमाई का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को देना होगा, ताकि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने में उसका प्रयोग किया जा सके। हरियाणा सरकार के इस फरमान पर पहली प्रतिक्रिया पहलवान बबीता फोगाट की तरफ से आया है जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई देने से इंकार कर दिया है।

गौरतलब है कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि क्या सरकार को इस बात का पता है कि खेलों में जीत हासिल करने के लिए उन्हें कितनी कठिन मेहनत करनी पड़ती है। सरकार एक तिहाई हिस्सा देने के लिए कैसे कह रही है, जबकि वो हमारी मेहनत की कमाई है। मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को नोटिफिकेशन जारी करने से पहले खिलाड़ियों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए था। 


ये भी पढ़ें - एक बार फिर से करोड़ों यूजर्स की जानकारी हुई लीक, फेसबुक ने मांगी माफी

यहां बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर कोई भी खिलाड़ी बिना सरकार की इजाजत लिए कोई विज्ञापन करता है या किसी पेशेवर खेल में हिस्सा लेता है तो उससे होने वाली पूरी आमदनी सरकारी खाते में जमा करवानी पड़ेगी। यही नहीं इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने नौकरी दी है, वे अगर आवंटित छुट्टी से ज्यादा छुट्टी लेते हैं तो उनका वेतन भी कटेगा। खिलाड़ियों से लिए गए पैसे का इस्तेमाल राज्य में खेल के विकास पर खर्च किया जाएगा। 

Todays Beets: