Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारी बारिश से मुंबई हुई ‘पानी-पानी’, शाम को हाई टाइड की चेतावनी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारी बारिश से मुंबई हुई ‘पानी-पानी’, शाम को हाई टाइड की चेतावनी 

मुंबई। कभी न रुकने वाली मुंबई की रफ्तार पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया है। सुबह से हो रही लगातार भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों में काफी इजाफा कर दिया है। मुंबई के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है जिसमें गाड़ियां फंस गई हैं। मौसम विभाग ने शाम साढ़े चार बजे हाई टाइड का भी ऐलान किया है। इस दौरान करीब साढ़े तीन मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठेंगी जिससे शहरियों की परेशानी में और इजाफा हो सकता है।  

शहर हुआ पानी पानी 

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो कोलाबा में 151 मिलीमीटर और सांताक्रूज मंे 88 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आपको बता दें कि मुंबई और ठाणे में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और बारिश की वजह से जोगेश्वरी-विक्रोली रोड पर जाम लगा हुआ है। लोअर परेल, हिंदमाता, दादर, अंधेरी ईस्ट के इलाकों में खासा जलभराव होने के कारण लोग परेशान हैं। 

ये भी पढ़ें - बिजली विभाग के कर्मचारियों के चेहरे की ‘चमक’ और बढ़ेगी, जल्द मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ 


रफ़्तार पर लगी ब्रेक 

यहां गौर करने वाली बात है कि जिस मुंबई को अपनी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है और वहां की लोकल ट्रेन शहर की लाइफलाइन मानी जाती है दोनों की रफ्तार पर बारिश ने जबर्दस्त ब्रेक लगा दिया है। तीनों प्रमुख लाइनों की ट्रैक पर पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनें रोक दी गई हैं और कई 30-30 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। उड़ानें 15 से 20 मिनट की देरी से टेकऑफ कर रही हैं। हालांकि बीएमसी की तरफ से सड़कों पर से पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं लेकिन बरसात को देखते हुए ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। 

 

Todays Beets: