Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking NEWS - लोकसभा चुनावों के लिए हेल्पलाइन नंबर - 1950 का ऐलान , 7 चरणों में होगा मतदान

अंग्वाल संवाददाता
Breaking NEWS - लोकसभा चुनावों के लिए हेल्पलाइन नंबर - 1950 का ऐलान , 7 चरणों में होगा मतदान

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों का आखिरकार ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ऐलान करते हुए एक नंबर जारी करते हुए अपना नाम चेक करने की सुविधा का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता 1590 पर फोन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं। बताया गया कि इस बार 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे । सभी पोलिंग बूथों पर VVPAT मौजूद होगा। सभी ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी। इसके तहत आज शाम से ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। इतना ही नहीं इस बार चुनाव आयोग से किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए एक एप बनाया गया है। इतना ही नहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया कि इस बार 9 चरणों में मतदान होगा।

मतदान की तारीखों का ऐलान करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि मतदान के 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लग जाएगा । उन्होंने कहा - हमारा उद्देश्य देश में निष्पक्ष चुनाव करवाना है । इसके लिए हमने चुनाव पर अफसरों की बैठक ली। वहीं चुनाव खर्च को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ भी कई दौर की बैठक हुईं। इस दौरान चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनावों के दौरान बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। इतना ही नहीं मौसम और त्योहारों का भी ध्यान रखते हुए चुनावों की तारीख को निश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोट बढ़े हैं। इन सबकों मिलाकर इस बार 90 करोड़ लोग 17वीं लोकसभा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस साल खास बात ये है कि 18-19 साल के 1.5 करोड़ वोटर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने और क्या ऐलान किए...

-उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकॉर्ड भी देना होगा

-सभी संवेदनशील जगहों पर CRPF तैनात की जाएगी।

-निष्पक्ष चुनाव के लिए हर तरह के इंतजाम पुख्ता

-आचार संहिता तोड़ने पर दलों और नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


-चुनावी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी होगी।

-पोलिंग अधिकारियों की गाड़ी में GPS लगा होगा।

बता दें कि वर्ष 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच 9 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था। पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ एसवाई कुरैशी ने पिछले लोकसभा चुनावों से जुड़े कुछ आंकड़े भी साझा किए हैं। डॉ. एसवाई कुरैशी के आंकड़े के मुताबिक, 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था. इस बार 2 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच 4 चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच पांच चरणों में और 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।

इससे पहले लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने तंज कसे हैं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि क्या चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए पीएम मोदी के कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रहा है।

 

 

 

 

Todays Beets: