Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शादी की तैयारी के बीच लालू परिवार को आयकर विभाग का झटका, पटना में एक और संपत्ति की जब्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शादी की तैयारी के बीच लालू परिवार को आयकर विभाग का झटका, पटना में एक और संपत्ति की जब्त

नई दिल्ली। चारा घोटाले के दोषी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। लालू के बड़े बेटे की शादी की तैयारियों के बीच आयकर विभाग ने उन्हें एक बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई के तहत पटना में हवाई अड्डे के सामने मौजूद एक बड़े भवन पर नोटिस चिपका दिया है। बताया जा रहा है कि यह भवन तेज प्रताप का है। 

गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई द्वारा आईआरसीटीसी भ्रष्टाचार मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की गई थी। बता दें कि आयकर विभाग ने पटना की जिस संपत्ति पर पर्चा चिपकाया है वह फेयर ग्रो प्राईवेट लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी के नाम पर दर्ज है। इस कंपनी के निदेशक तेजप्रताप हैं और अन्य निदेशक इनके ही परिचित हैं।


ये भी पढ़ें - पाकिस्तान की साजिशों के बावजूद भारत ने दिखाई दरियादिली, इस बीमार खिलाड़ी का करेगा मुफ्त में इलाज

यहां यह भी बता दें कि लालू का परिवार इन दिनों बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी की तैयारियों में व्यस्त है। उनकी शादी पार्टी के ही नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है। ऐसे में आयकर विभाग द्वारा इस संपत्ति पर कार्रवाई से परिवार को एक बड़ा झटका लगा है। अब आयकर विभाग की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद इस संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। यह मकान रैयती जमीन पर बना हुआ है, जिसका रकवा 7105 वर्ग फिट  करीब सवा पांच कट्ठा से थोड़ी ज्यादा  है। इसमें तीन-चार प्लॉट को मिलाकर एक साथ सम्मलित किया गया है। यह पांच राइडिंग रोड, शेखपुरा में पड़ता है। अब इस जमीन को जब्त करने के बाद इनके खिलाफ बेनामी संपत्ति एक्ट में मुकदमा चलेगा।

Todays Beets: