Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुनिया ने त्योहार की तरह मनाया योग दिवस, कहीं कंपकपाती ठंड में तो कहीं चलती ट्रेन में लगीं मुद्राएं

प्रियंका गुप्ता
दुनिया ने त्योहार की तरह मनाया योग दिवस, कहीं कंपकपाती ठंड में तो कहीं चलती ट्रेन में लगीं मुद्राएं

नई दिल्ली। चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में करीब 55 हजार लोगों के साथ योग दिवस मनाया, वहीं योग के इस त्योहार को दुनिया भर में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के देहरादून में पीएम मोदी ने इस मौके पर देश को दिए अपने संदेश में कहा कि  योग सभी को जोड़ने का काम करता है। इसके साथ ही चौथे योग दिवस की बधाई दी। दूसरी तरफ इसी क्रम में भारत के विभिन्न हिस्सो में भी योग दिवस को मनाया गया।

कोटा में रामदेव के साथ योग ‘शाला’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरू बाबा रामदेव ने राजस्थान के कोटा जिले में योग करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। बाबा रामदेव ने कोटा में ढाई लाख लोगों के साथ गुरुवार सुबह 5:00 बजे से 7:30 बजे योग किया। इसमें 6:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक योग के अलग-अलग विधाओं में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।

सिर चढ़कर बोला योग का जादू

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इसका जादू लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ के बोल रहा है कि मैदानी इलाके में तो क्या लोग पानी, और चलती ट्रेनों में भी योग करते नजर आए। योग के दौरान सेना का भी जलवा सामने आया। हाड़ कपा देने वाली ठंड़ में सेना के जवानों ने लद्दाख में 19 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया।

कपा देने वाली ठंड़ में लगी कक्षा

इस मौके पर देश के जवानों ने भी योग किया। ITBP के इन जवानो ने योग दिवस पर लद्दाख में 19000 फीट की ऊंचाई पर योग किया, यहां का तापमान -40 तक पहुंच जाता है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में सेना के जवानों ने कपकपाती ठंड़ में पानी में योग कर योग के प्रती अपना जुनून दिखाया।

चलती ट्रेन में भी हुआ योग

बिहार में भी योग का जुनून लोगों के सर चढ़ कर बोला यहां लोगों ने चलती ट्रेन में योग किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने योग की अपनी फोटो सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर लोगों को अपने जुनून से अवगत कराया।


विदेशों में त्योहार की तरह मना दिवस

इस मौके पर दुनिया के कई देशों में इस दिन को त्योहार के तौर पर मनाया गया। लोगों ने योग दिवस पर जमकर उत्साह दिखाकर अंतरराष्ट्रीय जगत को योग की ताकत के बारे में बताया। भारत के अलावा करीब 150 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया गया है। पेरिस के एफिल टॉवर, लंदन के त्राफाल्गर स्क्वॉयर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में भी योग दिवस पर आयोजन किया गया।

राजनेता नजर आए योगमुद्रा में

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा विधायक पंकज सिंह ने नोएडा में योग किया।

 

आंध्र प्रदेश में योग दिवस के मौके पर CM चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में योग किया।

 

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी लखनऊ में योग किया।

 

योग से बनाई दूरी

जहां एक ओर पूरे देश में सभी ने मिलकर योग दिवस मनाया वहीं कई राज्यों और राजनेताओं ने योग से दूरी बनाई। बिहार में भाजपा के गंठबंधन से बनी सरकार के बावजूद नीतीश कुमार ने योग दिवस से दूरी बनाई। तो वहीं दूसरी तरफ मिजोरम में योग दिवस के लेकर किसी प्रकार की रूची देखने को नहीं मिली।

Todays Beets: