Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा-ऊर्जा समझौते , ट्रंप बोले- मैं यह दौरा कभी नहीं भूल पाऊंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत-अमेरिका के बीच रक्षा-ऊर्जा समझौते , ट्रंप बोले- मैं यह दौरा कभी नहीं भूल पाऊंगा

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन उन्होंने पीएम मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में एक बैठक की । इस बैठक के बाद दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी किया , जिसमें जहां पीएम मोदी ने ट्रंप के परिवार समेत भारत आने पर उनका आभार प्रकट किया । वहीं ट्रंप ने भी अपने इस भारत दौरे को कभी न भुलने वाला करार दिया । उन्होंने कहा मैं भारत के लोगों से मिले प्यार से अभिभूत हूं । मैं यह दौरा कभी नहीं भूल पाऊंगा । इतना ही नहीं दोनों ने अपने इस बयान में रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में हुए समझौते को लेकर बात रखी । ट्रंप और मोदी दोनों ने कहा कि उनका यह दौरा दोनों देशों को करीब लाने में काफी अहम साबित होग। हालांकि अपना बयान देने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह अभी किसी सवाल का जवाब नहीं देगेंम, वह शाम 5 बजे होने वाली उनकी एकल प्रेस वार्ता में मीडिया के सवालों के जवाब देंगे ।   

जानिए क्या बोले मोदी -

ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत है , मुझे खुशी है कि वह अपने परिवार के साथ भारत आए । यह पिछले कुछ समय में हमारी पांचवी मुलाकात है । मोटेरा में ट्रंप का स्वागत लंबे समय तक याद रखा जाएगा । उन्होंने कहा हमारी ये मुलाकात और दो देशों के बीच यह करीबी 21वीं सदी की एक अहम कड़ी है । मैंने और ट्रंप ने अपनी इस दोस्ती को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पहल की है। दोस्तों आज हमने अपनी बैठक में रक्षा और सुरक्षा का मुद्दा हो , या ग्लोबल कनेक्टिवी हो , ट्रेड रिलेशन हो या हमने इन मुद्दे पर चर्चा की है । उन्होंने कहा आज हमारी सेना अमेरिका के साथ सबसे ज्यादा अभ्यास कर रहीहै । ऐसे ही हम अपनी सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साथ आए हैं। ड्रग्स और ड्रग्स ट्रेफिकिंग के मुद्दे पर भी हमारे बीच कुछ समझोते हुए हैं । उन्होंने कहा तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक बड़ा सोर्स बन गया है । हमें अमेरिका से काफी सहयोग मिल रहा है । इसी के साथ 21वीं सदी की नई तकनीक के लिए दोनों देश सांझा प्रयास कर रहेहैं ।  हमारे बीच पिछले कुछ समय में व्यापार बढ़ा है , जो ट्रंप की नीतियों के चलते बढ़ा है । मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि यह व्यापार आने वाले समय में और बढ़ेगा । हमने एक बडे व्यापास समझौते की शुरुआत करने पर भी आम सहमति बनाई है । हमारी रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र को लेकर बातचीत हुई है । हमारा करीब आना हम दो देशों के लिए ही नहीं बल्कि विश्व केलिए भी सुखद है । यूएस में भारतीय लोग अपने परिश्रम और कुशलता से वहां की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं । इससे हमारे रिश्ते आगे बढ़ाने में ट्रंप की इस यात्रा ने और मजबूत किया है ।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप...

वहीं ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी और राष्ट्रपति के स्वागत के लिए आभार प्रकट किया । उन्होंने अपनी यात्रा काजिक्र करते हुए बताया कि कैसे वह साबरमति आश्रम गए और वहां कई चीजों को जाना । आज रात मैं अपने दो दिवसीय सुखद यात्रा के बाद चला जाऊंगा , लेकिन भारत की मेजबानी शानदार रही । इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के साथ सैन्य समझौते को अतिम रूप दे दिया गया है । उन्होंने कहा कि मैं भारत का अपना यह दौरा कभी नहीं भूल पाउंगा , भारतीय लोगों से मिलकर अच्छा लगा। यह दौरा मेरे लिए यादगार दौरा रहेगा । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के की समान परंपराएं हैं, मेरा यह दौरा दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने में सहायक साबित होगा । उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में व्यापार बढ़ने से हमारी दोस्ती और गहरी होगी । इस दौरान उन्होंने अमेरिका से आए व्यापारिक मंडल का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार के चलते ही व्यापार की नई संभावनाएं संभव हो पाई हैं । इस दौरान उन्होंने भविष्य के लिए कामना की कि आज जो शुरुआत हुई है, वह आगे भी जारी रहे । दोनों देशों के रिश्ते इस दौरे के साथ अच्छे हुए हैं ।


 

 

 

 

Todays Beets: