Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान कर रहा शांति की बात, डीजीएमओ स्तर की बैठक में हुई चर्चा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान कर रहा शांति की बात, डीजीएमओ स्तर की बैठक में हुई चर्चा

नई दिल्ली । पाकिस्तान अपनी दोगली नीतियों से बाज आने को तैयार नहीं है। एक और वह लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है, वहीं पाकिस्तान ने भारत से डीजीएमओ स्तर की बातचीत करने का आग्रह किया था। भारतीय फौज के कड़े रुख से घबराए पाकिस्तान ने शांति की बात के लिए यह बातचीत करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद सोमवार सुबह 10.30 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ की फोन पर बातचीत हुई। भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने इस बाबत बताया कि उनकी बातचीत का मुद्दा दोनों देशों की सीमा पर मौजूदा तनाव था।

ये भी पढ़ें- हुर्रियत नेता यासीन मलिक को हिरासत में लिया, मीरवाइज घर में नजरबंद, गिलानी से नहीं मिल सकेगा...

डीजीएमओ भट्ट ने बताया कि पाकिस्तान के अनुरोध करने पर बातचीत हुई, जिसमें पाक के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा से बात हुई। उन्होंने बताया कि हमने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है। अगर पाकिस्तानी सेना घुसपैठ की कोशिशों को अंजाम देने से बाज नहीं आई तो भारत उनकी क्रॉस फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई जरूर करेगी। 

ये भी पढ़ें- घाटी में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों का हमला, भारतीय जवानों ने चार आतंकियों को ढेर किया

डीजीएमओ भट्ट ने कहा कि इस दौरान हमने पाकिस्तान की ओर से हो रही गैरजरूरी घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो पाकिस्तान ने भारत की फायरिंग में आम लोगों के मारे जाने की बात कही। इसके जवाब में भट्ट ने कहा कि हम एक पेशेवर सेना हैं , हम जवाबी कार्रवाई में आम जनता को निशाना नहीं बनाते। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान पर जब उनके सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों के सिर काटने के आरोप लगाए गए तो पाकिस्तानी डीजीएमओ ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। हालांकि भारत ने इस पूरी बातचीत में साफ कर दिया कि अब अगर पाकिस्तान की ओर से फायरिग हुई तो भारत इस कार्रवाई की दोगुनी ताकत के साथ पलटवार करेगा। 

Todays Beets: