Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीनी सेना के पीछे हटने के बावजूद भारतीय वायुसेना अलर्ट पर , फॉरवर्ड पोस्ट पर रात के समय अपाचे ने भरी उड़ान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीनी सेना के पीछे हटने के बावजूद भारतीय वायुसेना अलर्ट पर , फॉरवर्ड पोस्ट पर रात के समय अपाचे ने भरी उड़ान

नई दिल्ली । भले ही गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद अब चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए अपनी सेना के पीछे हटने की बात कही है , लेकिन पहले भी चीन की नापाक साजिशों का सामना कर चुकी भारतीय फौज ड्रैगन की बातों पर पूरी तरह विश्वास करने को तैयार नहीं है । यही कारण है कि सोमवार देर रात अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमानों ने लेह लद्दाख के आसमान में रात के समय भी उड़ान भरी । भारयीय वायुसेना रात में भी चीन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।  सीमा पर भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है ।

बता दें कि भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में तनाव अब कम होता हुआ दिख रहा है । दोनों देशों ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए थे , जिसके बाद भारतीय एनएसए अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री ने बातचीत करके गतिरोध को कम करने के लिए फैसले लिए ।


इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय का बयान आया कि गतिरोध को कम करने के लिए चीन अपनी सेना को पीछे हटा रही है । इसके साथ ही वह अपने टेंट को भी हटा रही है । हालांकि भारतीय सेना भी पीछे हटी है । लेकिन भारतीय सेना चीन की किसी भी बात पर विश्वास करने को पूरी तरह से तैयार नहीं है । ऐसे में भारतीय वायुसेना भी सीमा पर अलर्ट पर है । 

इसी क्रम में सोमवार रात को भारत-चीन सीमा के पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे ने अपना ऑपरेशन किया । भारत-चीन बॉर्डर पर फॉरवर्ड बेस पर अपाचे हेलिकॉप्टर ने निगरानी के लिए उड़ान भरी । भारतीय वायुसेना लगातार बॉर्डर पर अभ्यास कर रही है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है । सिर्फ अपाचे ही नहीं बल्कि चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी यहां पर अभ्यास किय । 

Todays Beets: