Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सेना के जवान में उभरा असंतोष, गलती से एलओसी पार करने वाले जवान ने की समयपूर्व रिटायरमेंट की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सेना के जवान में उभरा असंतोष, गलती से एलओसी पार करने वाले जवान ने की समयपूर्व रिटायरमेंट की मांग

नई दिल्ली। भारतीय सेना के जवान में एक बार फिर से असंतोष की भावना उठनी शुरू हो गई है। सितंबर 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गलती से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार चले गए भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण ने समय से पहले ही रिटायरमेंट की मांग की है। बता दें कि चंदू बाबूलाल पाकिस्तान में लगभग 4 महीने तक हिरासत में भी रहा था। बताया जा रहा है कि चंदूलाल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि वह काफी परेशान हैं और नौकरी नहीं करना चाहते हैं, उन्हें सेवानिवृत्त किया जाए। 

गौरतलब है कि 37 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान चंदू 29 सितंबर, 2016 को भारत के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लापता हो गए थे। बाद में पता चला कि वह गलती से नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था। भारतीय सेना पाकिस्तान के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर 4 महीने के बाद उसे भारत वापस लाने में कामयाब हुई थी। वतन वापसी के बाद चंदू को सैन्य अस्पताल के मनोरोग वार्ड में भर्ती कराया गया था। 


ये भी पढ़ें - यूपी में भाजपा विधायकों और नेताओं से मांगी जा रही 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी

यहां बता दें कि चंदू बाबूलाल की भारत वापसी के बाद सेना के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सजा भी दी गई थी। हालांकि बाद में उनको महाराष्ट्र के अहमदनगर में सशस्त्र कोर केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। शनिवार को अस्पताल से छूटने के बाद चंदू बाबू लाल चव्हाण ने कहा कि पिछले 2 सालों में उसके साथ जो भी हुआ उससे वह काफी परेशान है और वह अब और नौकरी नहीं करना चाहता है। उसने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर समयपूर्व सेवानिवृत्ति की मांग की है। 

Todays Beets: