Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर फिर होगी एयर स्ट्राइक! इस बार निशाने पर पाक-POK में सक्रिय 16 आतंकी कैंप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर फिर होगी एयर स्ट्राइक! इस बार निशाने पर पाक-POK में सक्रिय 16 आतंकी कैंप

नई दिल्ली । क्या भारतीय वायुसेना एक बार फिर से पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के कुछ इलाकों में एयर स्ट्राइक को अंजाम दे सकती है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयर स्ट्राइक को एक पायलट प्रोजेक्ट कहना, इस बात का संकेत हैं  अभी भारतीय सेना एक बार फिर पाकिस्तान पोषित आतंकी कैंपों को ठिकाने लगाने के लिए कार्रवाई करेगी। हालांकि इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं, क्योंकि भारतीय खुफिया एजेंसियों की नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अभी भी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 16 सक्रिय आतंकी कैंप चल रहे हैं। खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में पाक और पीओके में चल रहे आतंकी कैंप की पूरी लोकेशन भारत सरकार के साथ साझा की है।

पाक PM इमरान खान का नया राग , जो कश्मीर मुद्दा सुलझाए - वो नोबेल पुरस्कार पाएगा

कहां कहां है आतंकी कैंप

खुफिया एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार , इस समय पाकिस्तान और पीओके में कुल मिलाकर 16 आतंकी कैंप सक्रिय हैं। इनमें से जहां पांच कैंप पाकिस्तान में चल रहे हैं, वहीं 11 पाक अधिकृत कश्मीर में । अगर बात पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी कैंप की करें तो इसमें दो कैंप पंजाब प्रांत में हैं, जबकि तीन कैंप खैबर पख्तूनवा के मनरेशा में चल रहे हैं। वहीं पीओके में चल रहे आतंकी कैंप के बारे में सूचना है कि 5 कैंप मुजफ्फराबाद में सक्रिय हैं तो कुछ कोटली और बरनाला के अलावा बोई, लाका-ए-गैर, शेरपई, डेओलिन, खालिद बिन वलीद, गढ़ी और दुप्पट्टा इलाकों में सक्रिय हैं।

पाकिस्तानी नौसेना का दावा - भारतीय पनडुब्बी हमारे जलक्षेत्र में कर रही थी घुसपैठ , हमने उनकी कोशिश नाकाम की

आतंकियों की ट्रेनिंग जारी

खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय इन जगहों पर जो आतंकी कैंप चल रहे हैं वहां सक्रिय गतिविधियां चल रही हैं। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बावजूद यहां आतंकी सक्रिय हैं। इन कैंप में आतंकियों को जहां आईईडी ब्लास्ट, स्निपर अटैक, पानी के अंदर हमला करना और ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, वहीं इन आतंकियों को पाकिस्तानी  सेना की गोलाबाकी के दौरान भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की साजिश भी रची जाती है।


वायुसेना प्रमुख LIVE - हमने आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, कितने मरे हम नहीं गिनते , ऑपरेशन अभी खत्म नहीं

मोदी दे चुके है फिर हमले के संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों संकेत दिए हैं कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को पूरी तरह सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने अपने एक भाषण में कहा कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक एक पायलट प्रोजक्ट था, पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इस प्रोजेक्ट को आगे भी बढ़ाया जाता है।   

जैश-ए-मोहम्‍मद का कबूलनामा आया सामने

इस सब के बीच बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर जैश का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वो भारतीय सेना द्वारा हमले की बातों का जिक्र कर रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के दावों पर भी सवाल उठाता है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय वायुसेना ने खाली मैदानों में बम गिराए और चले गए। ऑडियो में जैश आतंकी कहते सुनाई दे रहे हैं - जहां हम जिहाद करते हैं, वहां हमला हुआ है।  दुश्‍मन जब अपनी सरहदें पार करके इस्लामी मुल्क में दाखिल हो गया, बमबारी कर दी। दुश्मन की तरफ से ऐलान-ए-जंग हो गया।

 

Todays Beets: