Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय सेनाओं के अफसरों पर दुश्मन देशों की 'शातिर हसिनाओं' की नजर, हनी ट्रैप की रची है साजिश, खुफिया एजेंसी का अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय सेनाओं के अफसरों पर दुश्मन देशों की

नई दिल्ली । खबर है कि खुफिया एजेंसियों ने भारत की तीनों सेनाओं के लिए अलर्ट जारी करते हुए एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में चीन-पाकिस्तान की एक नई साजिश का खुलासा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि पड़ोसी देश भारतीय सेना के अधिकारियों को हनी ट्रैप के मामलों में घेरकर उनसे गुप्त सूचनाएं जुटाने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ हाई प्रोफाइल लड़कियों का एक ग्रुप बनाया है, जो सेना के इन युवा अफसरों को सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से अपने जाल में फंसाने के लिए साजिश रचेंगी। खुफिया एजेंसियों ने अपने अलर्ट में इन अफसरों को ऐसी किसी भी अंजान लड़की के संपर्क में आने से बचने की हिदायत दी है। 

ये भी पढ़ें- चीन ने आतंकी मसूद अजहर को बचाया, ग्लोबल टेरेरिस्ट सूची में नाम डालने में अटकाया रोड़ा

बता दें कि पिछले कई सालों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां आतंकियों को सीमापार भेजकर भारतीय सेना के लिए चुनौतियां खड़ी करते रहे हैं। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें भारत में रह रहे कुछ लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना से जुटी जानकारियां मुहैया कराते रहे हैं। ये लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे। अब पाकिस्तानी की इस साजिश में उसका दोस्त चीन भी शामिल हो गया है। हाल में सिक्किम में सीमा विवाद के बाद दोनों देशों ने भारतीय सेना के जवानों और अफसरों को लेकर एक बार फिर एक नई साजिश को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें- कुलगाम में दो आतंकी ढेर, शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मेजर और एक जवान शहीद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी ने तीनों सेनाओं को जारी किए अलर्ट में साफ किया है कि इन दोनों देशों ने कुछ अच्छी पढ़ी लिखी लड़कियों को भारतीय सेना के अफसरों के संपर्क में आने और उनसे सेना की अहम जानकारियां जुटाने के काम में लगाया है। ये लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए या किसी अन्य माध्यम से इन अफसरों से संपर्क साधने की कोशिश करेंगी। ऐसे में तीनों सेनाओँ के अफसरों को इन बात का ध्यान रखना है कि आपसे मिलने वाली कुछ अंजान लड़कियां या महिलाएं किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है। 


असल में ये शातिर हसिनाएं और उनके चीनी-पाकिस्तानी आका भारतीय सेना के जवानों को उनकी सोशल मीडिया और उनकी आईडी ट्रैक करके शिकार बनाते हैं। जो अफसर अपने मोबाइल या लेपटॉप-डेस्कटॉप पर पोर्न देखते हैं, महिलाओं से दोस्ते के लिए ऐसी वेबसाइट्स पर जाते हैं. इसके लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते हैं, उनपर कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है। ये शातिर उन अफसरों को अपना आसान शिकार मानते हैं।

ये भी पढ़ें- SC तय करेगी निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं

बताया गया है कि पिछले कुछ समय से ऐसा जारी है। ये लड़कियां अफसरों को फंसाने के काम में लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं। ये सबसे पहले अफसरों को चुनती है और उसकी बाद ऊर्दू, हिंदी अंग्रेजी में बोलने वाली पाकिस्तानी और चीन की ये लड़कियां इन अफसरों से संपर्क करती है। कई बार इन अफसरों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जाता है। इसके बाद वे इनसे मिलने की बातें करती हैं और अपने जाल में फंसाती हैं। ये लड़कियां मैसेज से बातों की शुरुआत करती है और बाद में रोमांटिक शायरियां भेजने लगती हैं। ये हर तरह से अफसरों को आकर्षित करने की कोशिश करती हैं। फोन पर बात शुरू होने के बाद ये उनके मिलने का क्रम भी शुरू कर देती हैं। 

ये भी पढ़ें- आठवीं तक बच्चों को फेल न करने की नीति होगी खत्म, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Todays Beets: