Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज से लखनऊ में शुरू होगा दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट, पीएम करेंगे शुभारंभ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज से लखनऊ में शुरू होगा दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट, पीएम करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आज बुधवार से पहले दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट (21 एवं 22 फरवरी) का आयोजन किया जा रहा है। अब से थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे और कल यानी कि गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका समापन करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे और हजारों करोड़ के निवेश होने की संभावना भी जताई जा रही है। बता दें कि इस दो दिनों के समिट में कुल 30 सत्र आयोजित किए जाएंगे और उनकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री करेंगे।

एमओयू पर सीएम की नजर

गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस समिट के बाद देश-विदेश के बड़े औद्योगिक समूह उत्तरप्रदेश में निवेश के लिए आगे आएंगे। समिट के दौरान जितने भी एमओयू साइन किए जाएंगे उनपर लगातार नजर रखी जाएगी। निवेशकर्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अफसरों को लगाया जाएगा। सभी क्लीयरेंस सिंगल विंडो से दी जाएंगी जिसकी निगरानी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा।

ये भी पढ़ें - मुख्य सचिव से कथित मारपीट में ‘आप’ विधायक प्रकाश जारवाल गिरफ्तार, अमानतुल्ला के घर की सुरक्षा...


राज्य का विकास

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश खाद्यान्न, गन्ना, दूध उत्पादन और जल संसाधनों के मामले में नंबर एक है लेकिन यहां उसके विस्तार के लिए प्रोसेसिंग इकाई नहीं है। यही वजह है कि प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है। सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों की राय बदलने का काम कर रही है। 

इन नीतियों पर होगा काम

प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए तैयारियों पर उन्होंने बताया कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए हमने 16 पॉलिसी बनाई हैं। इनमें औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रमोशन नीति, हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क टेक्सटाइल गारमेंटिंग पॉलिसी, आईटी एवं स्टार्ट-अप पॉलिसी, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी, फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी, सिविल एविएशन पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, सोलर, एनर्जी पॉलिसी और एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन पालिसी मुख्य हैं। नई नीतियों से सभी सेक्टरों को कवर किया गया है। हम निवेशकों को सभी सुविधाएं देंगे। 

Todays Beets: