Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ईरानी सेना ने माना - मानवीय भूल के चलते एयरक्राफ्ट को हमने निशाना बनाया , जताया शोक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ईरानी सेना ने माना - मानवीय भूल के चलते एयरक्राफ्ट को हमने निशाना बनाया , जताया शोक

नई दिल्ली । ईरान में गत दिनों हादसे का शिकार बताए जा रहे यूक्रेन के यात्री विमान को लेकर साफ हो गया है कि यह विमान किसी हादसे का नहीं बल्कि ईरान की मिसाइल का निशाना बना था । अमेरिका ने इस दावे के साथ कहा कि ईरान ने यूक्रेन के यात्री विमान को अमेरिका का बमवर्षक विमान समझकर उसपर मिसाइल दागी थी , जिसके चलते विमान में बैठे सभी 176 यात्रियों और क्रू मेंबर की मौत हो गई थी । हालांकि अमेरिका के इस दावे को ईरान सरकार ने तो खारिज करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति में अमेरिका ऐसी अफवाह उड़ाकर मनौवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है । लेकिन न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान की मिलिट्री ने स्टेट टीवी को एक बयान जारी कर बताया है कि मानवीय भूल की वजह से उसने एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया । मिलिट्री का कहना है कि विमान ईरान की सेंसिटिव मिलिट्री साइट के पास उड़ रहा था । बयान में ये भी कहा गया है कि मिलिट्री का ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट मामले की जांच करेगा और घटना की जवाबदेही तय की जाएगी । ईरानी मिलिट्री ने मृतक के परिवार वालों के लिए शोक जताया है । 

बता दें कि अमेरिका ने उपग्रह के आकंड़ों का हवाला देते हुए दावा किया है कि ईरान ने यूक्रेन के यात्री विमान को अमेरिकी बमवर्षक विमान समझकर उसपर मिसाइल दाग दी थी । यात्री विमान के उड़ान भरने साथ ही ईरान ने सतह से हवा में मार करने वाली दो मिसाइल दागी थी। इस दौरान एक फुटेज भी सामने आई है कि जिसमें यूक्रेन के विमान को हवा में फटते दिखाया गया है । 

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उपग्रह ने दो मिसाइल लांच करने के इंफ्रारेड ब्लिप्स को देखा था और इसके बाद विस्फोट नजर आया । एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि इस यात्री विमान को रूस की बनी टोर मिसाइल से निशाना बनाया गया । 


बहरहाल , ईरान ने अमेरिका के इन दावों को खारिज करते हुए इस तनाव की स्थिति में महज एक मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की चाल बताया । ईरान के नागरिक उड्डयन प्रमुख अली आबेदजाहेद ने कहा कि यह बात तय है कि यह विमान किसी मिसाइल हमले से नहीं गिरा है । उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त नजर आया था कि विमान एक से डेढ़ मिनट तक हवा में था और उसमें आग लगी हुई थी । 

लेकिन इसके बाद ईरान की मिलिट्री ने एक बयान जारी कर साफ किया कि यह हादसा एक मानवीय भूल के चलते हुआ।  मिलिट्री का कहना है कि विमान ईरान की सेंसिटिव मिलिट्री साइट के पास उड़ रहा था । इस दौरान मानवीय भूल के चलते इस हादसे का शिकार हुआ । वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एविएशन सेफ्टी एनालिस्ट टोड कर्टिस ने कहा था- 'प्लेन बुरी तरह टुकड़ों में बंट गया था. इसका मतलब है कि या तो हवा में या जमीन पर विमान की भयंकर टक्कर हुई. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हवा में एयरक्राफ्ट की टक्कर किसी बाहरी चीज से नहीं हुई होगी। 

Todays Beets: