Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ईरान ने पाक को दी धमकी, अगर हमला करने वाले आतंकियों को सजा नहीं दी, तो करेगा सर्जिकल स्ट्राइक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ईरान ने पाक को दी धमकी, अगर हमला करने वाले आतंकियों को सजा नहीं दी, तो करेगा सर्जिकल स्ट्राइक

तेहरान।

ईरान ने भारत से सीख लेते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। ईरान ने पाकिस्तान से कहा कि अगर पाक सरकार ईरान की सीमाओं पर हमला करने वाले आतंकवादियों से नहीं निपटती है, तो वह पाक में घुसकर उन्हें सबक सिखाएगा। ईरान ने कहा कि वह पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देगा। बता दें कि पिछले महीने आतंकवादियों ने 10 ईरानी सीमा रक्षकों की हत्या कर दी थी।

ईरान ने कहा कि जैश-अल-अदल आतंकी समूह ने लंबी दूरी की बंदूकों से सीमा रक्षकों को गोली मारी थी और यह हमला पाकिस्तान के अंदर से किया गया था। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने कहा कि दुश्मन अपनी नाकामी छिपाने के लिए आतंकियों के जरिए ईरान सीमा और हितों को निशाना बना  रहा है, लेकिन इससे पाकिस्तान को सिर्फ बदनामी मिलेगी।


बता दें कि जैश-अल-अदल एक आतंकवादी समूह है। यह समूह ईरानी सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले करता रहता है। आतंकी समूह का कहना है कि ये हमले ईरान में अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ भेदभाव को लेकर किए गए हैं। इस समूह ने अप्रैल 2015 में आठ सीमा रक्षकों और अक्टूबर 2013 में 14 सीमा रक्षकों की हत्या की भी जिम्मेदारी ली है।

आतंकियों की पनाहगार है पाक

बाकरी ने कहा कि पाकिस्तान का सीमांत इलाका आतंकियों की पनाहगार बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में सऊदी अरल से ले जाए गए आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर वे सीमा से सटे देशों में आतंक फैलाते हैं। लेकिन अब ईरान यह सब बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर पाकिस्तान ने इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। ईरान अब चुप नहीं बैठेगा और पाक की सीमा के भीतर घुसकर आतंकियों का खात्मा करेगा। 

Todays Beets: