Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान की मेडिकल छात्रा को आईएस ने बना दिया 'ब्यूटी बम', ईस्टर पर आत्मघाती धमाके से पहले दबोचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान की मेडिकल छात्रा को आईएस ने बना दिया

इस्लामाबाद । पाकिस्तान से पिछले दिनों लापता हुई एक मेडिकल की छात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजन जिस लड़की के गायब होने की बात कहते हुए प्रदर्शन कर रही थी, जब परिजनों को बेटी की सच्चाई पता चली तो वही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान सन्न रह गया। हाल में पाकिस्तान फौज की एक कार्रवाई में पकड़ी गई 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा नौरीन जबर लेघारी कोई और नहीं बल्कि आईएसआईएस की आत्मघाती बन चुकी थी, जो ईस्टर के दिन पाकिस्तान में एक बड़ा धमाका करने आई थी। 

ये भी पढ़ें-कश्मीर में तेजी से आतंकी बन रहे युवा, पाकिस्तानी दहशतगर्दों के गाइड बनकर बढ़ा रहे आतंकवाद

चलिए मेडिकल की इस होनहार छात्रा के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। असल में हैदराबाद की रहने वाली नौरीन लियाकत मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर की छात्रा थी। गत 10 फरवरी को उसके परिजनों ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने प्रदर्शन तक किए। पिछले दिनों फौज ने एक जगह पर कार्रवाई करते हुए नौरीन को बरामद किया। लेकिन अब ये सिर्फ एक मेडिकल छात्रा नौरीन न रहकर एक आतंकवादी बन चुकी थी। नौरीन की गिरफ्तारी के साथ ही उसका एक वीडियो मीडिया के सामने आया है...देखिए क्या कह रही है इस वीडियो में नौरीन...

ये भी पढ़ें-तनाव के बीच घाटी में स्कूल-कॉलेज बंद, महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई

असल में नौरीन ने अपने इस वीडियो में अपनी पूरी आपबीती का जिक्र किया है। उसने बताया कि वह कहीं लापता नहीं हुई थी बल्कि अपनी मर्जी से सीरिया गई थी। उसने बताया- मेरा नाम नौरीन है। मैं हैदराबाद से ताल्लुक रखती हूं। मेरे पिता का नाम अब्दुल जब्बार है जो कि यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। मैं खुद लियाकत मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेकेंड ईयर की छात्रा हूं। मुझे किसी ने अगवा नहीं किया था। मैं अपनी मर्जी से लाहौर गई थी। मैं शुरू से ही दहशतगर्द बनना चाहती थी। मसलन, हमला करना, खुफिया एजेंसी के लोगों को अगवा करना। मेरे साथ अब्बू फौजी नाम का एक लड़का था, जो मेरे साथ कार्रवाइयों में शामिल रहता था। अप्रैल के पहले हफ्ते में तंजीम ने हमें कुछ सामान मुहैया कराया था, जिसमें दो जैकेट और 4 हैंड ग्रेनेड और गोलियां थीं। 


ये भी पढ़ें-कश्मीर के हालिया चुनाव में पाकिस्तान के इशारे पर हुई थी भारी हिंसा और पत्थरबाजी, आईएसआई का था...

अपने इस वीडियों में नौरीन पूरे घटनाक्रम का सिलसिलेवार जिक्र करती दिखाई दे रही है, वह कहती है कि हमें ईस्टर के दिन किसी चर्च में जाना था। इसके लिए मेरा इस्तेमाल होना था। हालांकि इससे पहले ही 14 अप्रैल को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने हमारे ठिकाने पर छापा मार हमें दबोच लिया। 

इस पूरे मामले में पाक सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि 10 फरवरी को घर से निकलने के बाद नौरीन बगदादी की सेना में शामिल हो गई थी। इसका खुलासा उसकी एक फेसबुक पोस्ट से हुआ था, जिसमें उसने बताया कि कैसे उसे हथियार चलाना सिखाया जा रहा है और उसे बम घमाकों की जानकारी दी जा रही है। अपने फेजसुबक मैसेज में नौरीन ने लिखा था - भाई में नौरीन, आपकी खैरियत की उम्मीद करती हूं। मैंने यह बताने के लिए यह मैसेज किया है कि मैं खिलाफत की सरजमीं में हिजरत करने के लिए आई हूं। उम्मीद करती बूं कि आप लोक भी कभी न कभी जरूर हिजरत करेंगे। 

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान ने अब पीओके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके रॉ एजेंट होने का किया दावा

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी आसिफ गफूर के मुताबिक, नौरीन आईएसआईएस की आतंकी है. वो ईस्टर के मौके पर लाहौर में आत्मघाती धमाका करने आई थी, लेकिन वह किसी वारदात को अंजान देती इससे पहले उसे दबोच लिया गया। 

Todays Beets: