Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इसरो ने सबसे भारी उपग्रह जीसैट-11 को अंतरिक्ष में भेजकर लगाई एक और छलांग, इंटरनेट के कम स्पीड से मिलेगी निजात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इसरो ने सबसे भारी उपग्रह जीसैट-11 को अंतरिक्ष में भेजकर लगाई एक और छलांग, इंटरनेट के कम स्पीड से मिलेगी निजात

नई दिल्ली। भारत के लोगों को अब इंटरनेट की कम स्पीड का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार की सुबह सबसे भारी उपग्रह जीसैट-11 का सफल प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना ने किया। इस उपग्रह को एरिएयनस्पेस रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया है। उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो की ओर से बताया गया कि इस उपग्रह की मदद से देश में ब्रॉडबैंड सेवा को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। बताया जा रहा है कि पहले इस उपग्रह को मई में ही प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे प्रक्षेपित नहीं किया जा सका था। 

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह फ्रांस के फ्रेंच गुयाना स्थित एरियन प्रक्षेपण केन्द्र से भारतीय समयानुसार 2 बजकर 7 मिनट पर छोड़ा गया। एरियन-5 रॉकेट ने बेहद सुगमता से करीब 33 मिनट में जीसैट-11 को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया। इसरो की ओर से कहा गया कि यह अब तक का सबसे भारी उपग्रह है। इसरो के अनुसार करीब 5,854 किलोग्राम वजन का जीसैट-11 देशभर में ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। जीसैट-11 अगली पीढ़ी का ‘‘हाई थ्रुपुट’’ संचार उपग्रह है और इसका जीवनकाल 15 साल से अधिक का है।


ये भी पढ़ें - सीएम की रैली को रोकने की धमकी के बाद कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पार्टी ने लगाया अधिकारों का दुरु...

यहां बता दें कि इस उपग्रह को सी साल के 25 मई को ही प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसके प्रक्षेपण का समय बदल दिया गया। इसरो के अनुसार, शुरुआत में उपग्रह भू-समतुल्यकालिक स्थानांतरण कक्षा में ले जाया जाएगा और उसके बाद उसे भू-स्थैतिक कक्षा में स्थापित किया जाएगा। एरियन-5 रॉकेट, जीसैट-11 के साथ कोरिया एयरोस्पेस अनुसंधान संस्थान (केएआरआई) के लिए जियो-कोम्पसैट-2ए उपग्रह भी लेकर गया है। यह उपग्रह मौसम विज्ञान से संबंधित जानकारी देगा। 

Todays Beets: